हल्द्वानी-सीबीएसई टॉप थ्री टॉपरों में देशभर में छाया उत्तराखंड, दूसरी टॉपर ऋषिकेश की गौरंगी, तीसरे नंबर पर हल्द्वानी व देहरादून ने लहराया परचम

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क-आज केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने12वीं कक्षा का परीक्षफल घोषित कर दिए। इस बार भी लड़कियों ने इस बार भी बाजी मारी है। इस बार दो लड़कियों ने देशभर में टॉप किया है। दोनों टॉपर उत्तर प्रदेश से हैं। आज सीबीएसई चेयरमैन अनीता करवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में नतीजों में घोषणा की। उन्होंने
 | 
हल्द्वानी-सीबीएसई टॉप थ्री टॉपरों में देशभर में छाया उत्तराखंड, दूसरी टॉपर ऋषिकेश की गौरंगी, तीसरे नंबर पर हल्द्वानी व देहरादून ने लहराया परचम

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क-आज केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने12वीं कक्षा का परीक्षफल घोषित कर दिए। इस बार भी लड़कियों ने इस बार भी बाजी मारी है। इस बार दो लड़कियों ने देशभर में टॉप किया है। दोनों टॉपर उत्‍तर प्रदेश से हैं। आज सीबीएसई चेयरमैन अनीता करवाल ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में नतीजों में घोषणा की। उन्‍होंने बताया कि इस बार पर दो टॉपर हैं। इनमें पहली हैं हंसिका शुक्ला, जिन्‍होंने 499 नंबर हासिल किए हैं। वह डीपीएस मेरठ रोड, गाजियाबाद की छात्रा हैं, जबकि दूसरी टॉपर का नाम करिश्मा अरोरा हैं और उन्‍होंने भी 499 नंबर हासिल किए हैं। दूसरे नंबर पर तीन संयुक्त टॉपर हैं। ऋषिकेष की गौरंगी चावला, रायबरेली की ऐश्वर्या और हरियाणा की भव्या जिंदल। तीनों के 498 नंबर हैं। गौरंगी चावला ने देश भर में उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।

हल्द्वानी-सीबीएसई टॉप थ्री टॉपरों में देशभर में छाया उत्तराखंड, दूसरी टॉपर ऋषिकेश की गौरंगी, तीसरे नंबर पर हल्द्वानी व देहरादून ने लहराया परचम

नई दिल्‍ली -सीबीएसई ने जारी किया 12वीं का परीक्षाफल, देशभर में टॉपर रही यूपी की दो बेटियां

वही तीसरे नंबर पर देहरादून के पीयूष कुमार और हल्द्वानी की श्रेया पांडेय 497 अंकों के साथ संयुक्त रूप से टॉपर है।