हल्द्वानी- सीबीएसइ ने किया जेन्डर सेन्सिटिविटी का आयोजन, बेटा-बेटी में भेदभाव को लेकर दी ये जानकारी

Haldwani News-शिवालिक स्कूल में सीबीएसइ द्वारा आयोजित जेन्डर सेन्सिटिविटी पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। शिवालिक स्कूल के प्रबन्ध निदेशक अनिल जोशी, प्रधानाचार्य पीएस अधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का उद्घाटन किया। उत्तराखंडकुमाऊँ हल्द्वानी-लंदन से आ रहा स्टेशनरी का सामान, इतनी बड़ी छूट देख ग्राहकों ने की जमकर की खरीदारी, देखिये आइटम
 | 
हल्द्वानी- सीबीएसइ ने किया जेन्डर सेन्सिटिविटी का आयोजन, बेटा-बेटी में भेदभाव को लेकर दी ये जानकारी

Haldwani News-शिवालिक स्कूल में सीबीएसइ द्वारा आयोजित जेन्डर सेन्सिटिविटी पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। शिवालिक स्कूल के प्रबन्ध निदेशक अनिल जोशी, प्रधानाचार्य पीएस अधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का उद्घाटन किया।

हल्द्वानी- सीबीएसइ ने किया जेन्डर सेन्सिटिविटी का आयोजन, बेटा-बेटी में भेदभाव को लेकर दी ये जानकारी

उत्तराखंडकुमाऊँ हल्द्वानी-लंदन से आ रहा स्टेशनरी का सामान, इतनी बड़ी छूट देख ग्राहकों ने की जमकर की खरीदारी, देखिये आइटम लिस्ट

सहारनपुर से आए हुए सीबीएसइ के रिसोर्स पर्सन डॉ. संजीव जैन ने अध्यापकों के साथ जेंडर सेन्सिटिविटी विषय जैसे लिंग आधारित हिंसा, लडक़ों और लड़कियों में भेदभाव, सेक्सुएल हेरसमैन्ट वर्कप्लेस, स्कूल और घर आदि पर वार्तालाप किया और इससे संबन्धित जानकारियॉ प्रदान की।

हल्द्वानी- सीबीएसइ ने किया जेन्डर सेन्सिटिविटी का आयोजन, बेटा-बेटी में भेदभाव को लेकर दी ये जानकारी

उन्होंने कहा कि हम सबका फर्ज है कि हम घर में और विद्यालय में बच्चों में लडक़ा-लडक़ी का भेदभाव न करें। लडक़ा तथा लडक़ी के साथ एक समान व्यवहार करना चाहिए। लडक़े के साथ अलग और लडक़ी के साथ अलग व्यवहार करने पर उनमें नकारात्मक विचार उत्पन्न होते है। डा. जैन द्वारा अध्यापकों को विभिन्न एक्टिविटी के द्वारा भी इस बारे में बताया गया कि किस प्रकार हम एक जेन्डर सेन्सिटिव क्लास बना सकते है। इस कार्यशाला में अल्मोड़ा और नैनीताल जिले के 30 अध्यापकों ने भाग लिया। सायं 4 बजे प्रमाण पत्र वितरण करने के बाद कार्यशाला का समापन हुआ