हल्द्वानी-सीबीएसई 10वीं में 13 छात्र 499 अंक लेकर बने टॉपर , 10वीं में पास हुए 91.1 प्रतिशत छात्र

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क-12वीं की तरह बगैर की जानकारी के आज सीबीएसई ने 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर सबको चौका दिया। इस बार 18.19 लाख छात्रों ने सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा 2019 के लिए पंजीकरण किया है। जिसका परीक्षाफल सीबीएसई ने दोपहर में घोषित कर दिया। इस बार 91.1 प्रतिशत छात्र 10वीं की परीक्षा में
 | 
हल्द्वानी-सीबीएसई 10वीं में 13 छात्र 499 अंक लेकर बने टॉपर , 10वीं में पास हुए 91.1 प्रतिशत छात्र

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क-12वीं की तरह बगैर की जानकारी के आज सीबीएसई ने 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर सबको चौका दिया। इस बार 18.19 लाख छात्रों ने सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा 2019 के लिए पंजीकरण किया है। जिसका परीक्षाफल सीबीएसई ने दोपहर में घोषित कर दिया। इस बार 91.1 प्रतिशत छात्र 10वीं की परीक्षा में पास हुए हैं। बता दें कि रविवार को भी सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट आने की अटकलें थीं। बाद में सीबीएसई की पीआरओ रमा शर्मा ने ऐसी सारी अटकलों को अफवाह करार दिया था। 10वीं का रिजल्ट सोमवार दोपहर करीब सवा दो बजे ही घोषित कर दिया गया। छात्र सीबीएसई की वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते है।  13 छात्र 499 अंक हासिल कर टॉपर बने।

हल्द्वानी-सीबीएसई 10वीं में 13 छात्र 499 अंक लेकर बने टॉपर , 10वीं में पास हुए 91.1 प्रतिशत छात्र

10वीं में सोनीपत के लिटिल एंजल्स स्कूल की छात्रा अपूर्वा गुलाटी को 99.4 फीसद अंक मिले हैं। वही गाजियाबाद की रिद्धिमा गुप्ता ने 99.4 फीसद अंक हासिल संयुक्त रूप से साथ में है। रिद्धिमा वसुंधरा स्थित वनस्थली पब्लिक स्कूल की छात्रा हैं। ऑल इंडिया में तीसरा स्थान हासिल किया।वही गुरुग्राम ने एमिटी स्कूल के छात्र ने हासिल कि 500 में से 497 नंबर हासिल किये।