हल्द्वानी-सीबीएसई 12वीं के रिजल्ट में क्वीन्स पब्लिक स्कूल का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। साइंस स्ट्रीम में हर्षवर्धन जोशी 91 प्रतिशत, पंकज सिंह 88 प्रतिशत, और लता कोरंगा को 87 प्रतिशत अंक मिले। जबकि काम सस्ट्रीम में यश केसरवानी 86 प्रतिशत और मयंक दुर्गापाल 84 प्रतिशत अंक मिले। छात्रों की सफलता पर स्कूल परिसर में खुशी का माहौल है।
इसके अलावा विषयवार टापर्स में अंग्रेजी आर वी विनायक 98/100, भौतिक विज्ञान में इजरा नूरी-91/100, गणित में हर्षवर्धन जोशी 91/100 रसायनविज्ञान में मनीश सिंह महर 95/100, बायोलॅाजी में लता कोरंगा 90/100, इकॉनामिक्स में 88/100, बिजनेस स्टडी में 94/100 अंक मिले। स्कूल के प्रबंधक आरपी सिंह व निदेशिका लीली सिंह ने बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधााई दी। प्रशासनिक निदेशक विक्रम कार्की, शैक्षणिक निदेशक एमसी डालाकोटी व प्रधानाचार्य डा. बी. बी. पाण्डे ने बच्चों के अद्भूत प्रदर्शन के लिए विद्याथियों व पीजीटी स्टाफ को बधाइयां प्रदान की व उनके उज्जवल भविश्य की कामना की।