हल्द्वानी- कास्टिंग डायरेक्टर रमोला ने दिये बच्चों को फिल्मी टिप्स, कई युवाओं का लिया ऑडिशन

Haldwani news- गुरुकुल इंटरनेशनल स्क ूल में आयोजित एक दिवसीय एक्टिंग एवं ऑडिशन वर्क शॉप को संबोधित करते हुए मुंबई से आए कास्टिंग डायरेक्टर मनोज रमोला ने बताया की एक्टंग क े लिए सुंदर दिखना या बॉडी स्मार्ट होना आदि चीज कभी मायने नहीं रखता। इसके लिए टैलेंट होना चाहिए। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि
 | 
हल्द्वानी- कास्टिंग डायरेक्टर रमोला ने दिये बच्चों को फिल्मी टिप्स, कई युवाओं का लिया ऑडिशन

Haldwani news- गुरुकुल इंटरनेशनल स्क ूल में आयोजित एक दिवसीय एक्टिंग एवं ऑडिशन वर्क शॉप को संबोधित करते हुए मुंबई से आए कास्टिंग डायरेक्टर मनोज रमोला ने बताया की एक्टंग क े लिए सुंदर दिखना या बॉडी स्मार्ट होना आदि चीज कभी मायने नहीं रखता। इसके लिए टैलेंट होना चाहिए। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि द्वारा किया गया। छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। । कार्यशाला मे हल्द्वानी ,रामनगर ,कालाढूंगी, नैनीताल, मुरादाबाद ,सितारगंज व देहरादून से आए युवाओं ने फिल्म से संबंधित सवाल पूछे।

हल्द्वानी- कास्टिंग डायरेक्टर रमोला ने दिये बच्चों को फिल्मी टिप्स, कई युवाओं का लिया ऑडिशन

कास्टिंग डायरेक्टर व ऑडिशन रूम क े लेखक मनोज रमोला ने आए अभ्यर्थियों को बारीकी से फिल्म उद्योग के बारे में बताया।कहा कि अधिकतर लोग फिल्म उद्योग को गलत निगाहें से द ेखते है ं क्योंकि इसकी सही जानकारी लोगों को नहीं होती है , जो लोग मुंबई गए होते है ं और कामयाब नहीं होते हैं तो वह गलत प्रचार करते है । जबकि मुंबई जाने वाले युवाओं को सही मार्ग नहीं मिलता है। जिसके बाद वहां आए युवाओं का एक-एक कर ऑडिशन लिया।

हल्द्वानी- कास्टिंग डायरेक्टर रमोला ने दिये बच्चों को फिल्मी टिप्स, कई युवाओं का लिया ऑडिशन

विद्यालय प्रब ंधक वीबी नैनवाल न े आगंतुकों का स्वागत कर करते हुए विद्यार्थियों को उनकी रुचि विकसित करने की सलाह दी। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका दीप्ति जोशी व रिंपी बिष्ट ने किया। कार्यक्रम में पब्लिक स्कूल एसोसिऐशन के प्रवीण रौतेला, कैलाश भगत, सुनील जोशी, बसन्त पाण्ड े, नरेश रमोला, अनुग्रह अग्निहोत्री, शिव कुमार, जिजेन्द्र, शुभम कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।