हल्द्वानी-2.50 लाख लेकर भागा एकाउंटेट हुआ भूमिगत, हकीकत सुन पुलिस भी चौकी

विगत दिवस माह रेलवे बाजार से लाखों व्यापारी के लाखों रूपये लेकर फरार हुए एकाउंटेट का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। टिन निखार इलेक्ट्रॉनिक के स्वामी जगदीश चन्द्र पाण्डे ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की। बता दें कि करीब छह माह से उनके यहां एकाउंटेट का काम करने वाले पीलीकोठी मुखानी
 | 
हल्द्वानी-2.50 लाख लेकर भागा एकाउंटेट हुआ भूमिगत, हकीकत सुन पुलिस भी चौकी

विगत दिवस माह रेलवे बाजार से लाखों व्यापारी के लाखों रूपये लेकर फरार हुए एकाउंटेट का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। टिन निखार इलेक्ट्रॉनिक के स्वामी जगदीश चन्द्र पाण्डे ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की। बता दें कि करीब छह माह से उनके यहां एकाउंटेट का काम करने वाले पीलीकोठी मुखानी निवासी उत्तम सिंह 2 लाख 85 हजार रूपये लेकर फरार हो गया। दुकान स्वामी ने उसे कई बार फोन किये लेकिन उसका फोन नहीं लगा। इसके बाद उसके घर पर भी तलाश की लेकिन उसका कही पता नहीं चला। थक-हारकर उसने पुलिस से मदद की गुहार लगाई।

हल्द्वानी-2.50 लाख लेकर भागा एकाउंटेट हुआ भूमिगत, हकीकत सुन पुलिस भी चौकी
इस मामले में बनभूलपुरा थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि पुलिस उत्तम सिंह की तलाश कर रही है। अभी तक उसका कही पता नहीं चल पाया। पुलिस ने उसक और उसकी पत्नी का मोबाइल सविलांस पर लगा रखा है लेकिन अभी तक दोनों पति-पत्नी के बीच किसी भी तरह की बातचीज नहीं हुई है। पुलिस उसके परिजनों पर भी नजरें रखे हुए है। जिससे कोई सुराग हाथ लग सकें। पुलिस जांच में जो सामने आया वह हैरानी भरा था। इससे पहले उत्तम पांच बार घर से भाग चुका है उसने कई लोगों कर्जा देना है। उसे रुद्रपुर के स्थित होटल में करीब 8 लाख का घाटा हुआ था जिसके बाद उसने कई जगह नौकरी की। पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही है। जल्द ही उसे बरामद कर लिया जायेगा।