हल्द्वानी-डबल पैसे बनाने का झांसा देकर ऐसे ठगे 55 हजार, मशीन समेत तीन लोग गिरफ्तार

Haldwani News- आज एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने नोट छापने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाले एक गैंग का भडाफोड़ किया। इस मामले में काठगोदाम थाने में मल्लीताल निवासी आनंद सिंह पुत्र मोहन सिंह तहरीर दी थी। तहरीर देते हुए उसने पुलिस को बताया कि कम पैसों से अधिक पैसें बनाने के झांसे से आरोपियों
 | 
हल्द्वानी-डबल पैसे बनाने का झांसा देकर ऐसे ठगे 55 हजार, मशीन समेत तीन लोग गिरफ्तार

Haldwani News- आज एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने नोट छापने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाले एक गैंग का भडाफोड़ किया। इस मामले में काठगोदाम थाने में मल्लीताल निवासी आनंद सिंह पुत्र मोहन सिंह तहरीर दी थी। तहरीर देते हुए उसने पुलिस को बताया कि कम पैसों से अधिक पैसें बनाने के झांसे से आरोपियों ने उससे करीब 55000 रुपये ठग लिये। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक मशीन, आधा लीटर टिंचर, 78 अदद एक- एक रुपए के सिक्के,16 बिछुए, 07 अदद् पायल सफेद धातु एवं एक स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

हल्द्वानी-डबल पैसे बनाने का झांसा देकर ऐसे ठगे 55 हजार, मशीन समेत तीन लोग गिरफ्तार

पकड़े गये आरोपियों में दिलीप माथुर पुत्र चंद्रपाल सिंह निवासी मोटा पानी शिवाओं की मस्जिद कृष्णापुर नैनीताल, सिफत पुत्र कमर खान निवासी सुल्तान अस्पताल के सामने अनवार नगर गली नंबर 10 मुरादाबाद और अभियुक्त पुत्र रियाज निवासी 10 बाग सैजादी थाना कटघर चौकी दशराया मुरादाबाद उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया।पुलिस ने तीनों को भीमताल से गिरफ्तार किया। जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।