हल्द्वानी-हाथों में बाल्टी लेकर महिलाओं का प्रदर्शन, बोले पार्षद पानी नहीं तो बिल नहीं

हल्द्वानी-वार्ड नंबर 11 आनंदबाग बद्री पूरा तल्ला गोरखपुर में पिछले कई दिनों से पानी का संकट बना हुआ है। आज आनंदबाग की महिलाओं ने पार्षद रवि जोशी के नेतृत्व में हाथों में बाल्टी लेकर जलसंस्थान के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान पार्षद रवि जोशी का साफ कहा कि अगर पानी नहीं तो बिल भी नहीं।
 | 
हल्द्वानी-हाथों में बाल्टी लेकर महिलाओं का प्रदर्शन, बोले पार्षद पानी नहीं तो बिल नहीं

हल्द्वानी-वार्ड नंबर 11 आनंदबाग बद्री पूरा तल्ला गोरखपुर में पिछले कई दिनों से पानी का संकट बना हुआ है। आज आनंदबाग की महिलाओं ने पार्षद रवि जोशी के नेतृत्व में हाथों में बाल्टी लेकर जलसंस्थान के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान पार्षद रवि जोशी का साफ कहा कि अगर पानी नहीं तो बिल भी नहीं। बता देें कि पिछले 22 मार्च को नहर कवरिंग के नाम पर आनंदबाग की पानी की पाइप लाइन तोड़ दी गई। इसके बाद से कुछ घरों में आज 20 अगस्त तक पानी नहीं आया है।

हल्द्वानी-हाथों में बाल्टी लेकर महिलाओं का प्रदर्शन, बोले पार्षद पानी नहीं तो बिल नहीं

पिछले 7 दिन से भी आनंदबाग के कुछ घरों में पानी की किल्लत बरकरार है। लोग खरीद कर पानी पी रहे हैं तथा अपनी दिनचर्या चला रहे हैं। वही आनंद बाग महिलाओं का कहना है कि घर के सदस्य काम पर चले जाते है तो पानी की व्यवस्था उनको करनी पड़ती है। जैसे-तैसे वह पानी की व्यवस्था कर पा रही है।

इस दौरान प्रदर्शन करने वाले में चंपा कपकोटी,कुसुम जोशी, तृप्ति वर्मा, कांति अधिकारी, निर्मला कपकोटी, गीता नेगी, मुन्नी वर्मा, मीना बोरा, सुधार राजोरिया, ममता जोशी, गोल्डी शहा,लक्ष्मण सिंह कपकोटी, ठाकुर लाल साह, देवकी बिष्ट, भारती मंडल, अंकित शर्मा, अलका शाह, मीनाक्षी मनी, मुन्नी वर्मा, संगीता, कमला बिष्ट, किरण बगड़वाल, सविता चौधरी, शोभा कटक, लीला राणा, देवकी बिष्ट, सुशील गुप्ता, रामू वर्मा, सचिन वर्मा, गोपाली, राधा गुप्ता, उदित नेगी आदि मौजूद थे।