हल्द्वानी- ऐसे कालाबाजारी करते थे देवलचौड़ के दो युवक गिरफ्तार, अभी तक लगा चुके हैं लाखों का चूना

Haldwani news- बुधवार की देर शाम आरपीएफ टीम ने देवलचौड़ में छापेमारी कर दो युवकों को धर दबोचा। अचानक छापेमारी से क्षेत्र में हडक़ंप मच गया। देखते ही देखते मौके पर भीड़ एकत्र हो गई। पता चला कि दोनों रेलवे टिकटों की कालाबाजारी करते थे। दोनों के पास से 28 रिजर्वेशन वाले ई टिकट बरामद
 | 
हल्द्वानी- ऐसे कालाबाजारी करते थे देवलचौड़ के दो युवक गिरफ्तार, अभी तक लगा चुके हैं लाखों का चूना

Haldwani news- बुधवार की देर शाम आरपीएफ टीम ने देवलचौड़ में छापेमारी कर दो युवकों को धर दबोचा। अचानक छापेमारी से क्षेत्र में हडक़ंप मच गया। देखते ही देखते मौके पर भीड़ एकत्र हो गई। पता चला कि दोनों रेलवे टिकटों की कालाबाजारी करते थे। दोनों के पास से 28 रिजर्वेशन वाले ई टिकट बरामद हुए। मामला देवलचौड़ स्थित कंप्यूटर की दुकान का है। दोनों लंबे समय से इस धंधे में सक्रिय थे। देर शाम मुखबिर की सूचना पर अपराध आसूचना शाखा के निरीक्षक मयंक चौधरी, एएसआई बृजमोहन और आरपीएफ काठगोदाम प्रभारी निरीक्षक रणदीप कुमार ने देवलचौड़ स्थित एक्सीलेंट कंप्यूटर्स नाम की दुकान पर दबिश देकर हरीश सिंह और गोकुल सिंह को 28 रिजर्वेशन टिकटों के साथ धर दबोचा।

हल्द्वानी- ऐसे कालाबाजारी करते थे देवलचौड़ के दो युवक गिरफ्तार, अभी तक लगा चुके हैं लाखों का चूना

इस दौरान उनके कंप्यूटर सिस्टम को चैक करने पर 15 पर्सनल आईडी के साथ 38 हजार सात सौ अड़तीस रुपये मूल्य के रिजर्वेशन टिकट बरामद किये। जिनमें यात्रा की जानी थी। वह प्रत्येक टिकट को 300 से 500 रुपये अतिरिक्त मूल्य लेकर बेचते थे। आई आरसीटीसी वेबसाइट की जांच में पता चला है कि अब तक दोनों अभियुक्त कई लाख रुपये के ई-टिकट जारी कर बेच चुके हैं। बुकिंग उपकरण जब्त कर दोनों अभियुक्तों को मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।

WhatsApp Group Join Now
News Hub