हल्द्वानी- बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ कोतवाली में तहरीर, जानिये क्या है पूरा मामला

हल्द्वानी- बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ स्टेट मीडिया को-ऑर्डिनेटर हरीश रावत ने हल्द्वानी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। हरीश रावत का आरोप है कि भाजपा नेता ने देश के दो पूर्व प्रधानमंत्रियों जवाहर लाल नेहरू और राजीव गांधी की तस्वीर को सोशल मीडिया पर अपलोड कर विवादित बातें लिखी हैं। उन्होने
 | 
हल्द्वानी- बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ कोतवाली में तहरीर, जानिये क्या है पूरा मामला

हल्द्वानी- बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ स्टेट मीडिया को-ऑर्डिनेटर   हरीश रावत ने हल्द्वानी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है।  हरीश रावत का आरोप है कि भाजपा नेता ने देश के दो पूर्व प्रधानमंत्रियों जवाहर लाल नेहरू और राजीव गांधी की तस्वीर को सोशल मीडिया पर अपलोड कर विवादित बातें लिखी हैं। उन्होने कहा कि इस देश के लोगों कोरोना वायरस से लड़ रहे है। इस तरह के ट्वीट से उग्रवादियों को देश के भीतर अखंडता, सांप्रदायिक सौहार्द और शांति को भंग करने का अवसर मिलेगा। यह ट्वीट केवल राजनीतिक लाभ उठाने के उद्देश्य से किया गया है ताकि इससे देश की शांति भंग हो जाए और किसी समूह विशेष के विरूद्ध किसी अन्य धार्मिक समुदाय या समुदाय द्वारा हिंसा भडक़ जाए।

हल्द्वानी- बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ कोतवाली में तहरीर, जानिये क्या है पूरा मामला
बता दें कि एमपी कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा था कि यदि इस समय कोरोना संकट में कांग्रेस की सरकार होती, तो हम टेस्ट, उपचार, व्यवस्था, राहत, मदद और तकनीक में सबसे आगे होते। इसी ट्वीट पर भाजपा नेता संबित पात्रा ने पलटवार करते हुए कांग्रेस के समय कोरोना संकट के होने पर घोटाले होने का अंदेशा जताते हुए बता दिया। हरीश रावत का आरोप है कि संबित पात्रा ने पोस्टर के साथ दो पूर्व प्रधानमंत्रियों पर भी तंज कसा। संबित पात्रा के ट्वीट में कहा गया कि यदि कोरोना संकटकाल में कांग्रेस की सरकार होती तो 5000 करोड़ का मास्क घोटाला, 7000 करोड़ का कोरोना टेस्ट किट घोटाला, 20 हजार करोड़ का जवाहर सैनिटाइजर घोटाला और 26 हजार करोड़ का राजीव गांधी वायरस रिसर्च घोटाला हो जाता। इसकी रिपोर्ट हरीश रावत ने हल्द्वानी कोतवाली में दर्ज करायी है।