हल्द्वानी- ये है भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट की एक ही रट, आज योगी की जनसभा में ऐसे हुआ खुलासा

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क-लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड में आगामी 11 अप्रैल को मतदान होने जा रहा है। ऐसे में सभी दलों ने अपना पूरा जोर प्रचार में झोंक दिया है। एक ओर कांग्रेस में लगातार विकेटों का पतझड़ जारी है तो दूसरी ओर भाजपा नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में लगातार अपने कुनबे में वृद्धि कर रही
 | 
हल्द्वानी- ये है भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट की एक ही रट, आज योगी की जनसभा में ऐसे हुआ खुलासा

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क-लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड में आगामी 11 अप्रैल को मतदान होने जा रहा है। ऐसे में सभी दलों ने अपना पूरा जोर प्रचार में झोंक दिया है। एक ओर कांग्रेस में लगातार विकेटों का पतझड़ जारी है तो दूसरी ओर भाजपा नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में लगातार अपने कुनबे में वृद्धि कर रही है। आज काशीपुर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैली में भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने पत्रकारों से कहा कि ऊधमसिंह नगर में सरकार 12 करोड़ के सोलर प्लांट की तैयारी में जुटी है। जिससे कई युवाओं को रोजगार मिलेगा। इसके अलावा उत्तराखंड के लिए कई योजनाएं है। उन्होंने कहा कि वह जो संकल्प कर लेते है उसे पूरा करते है।

हल्द्वानी- ये है भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट की एक ही रट, आज योगी की जनसभा में ऐसे हुआ खुलासा

अपनी सीट के साथ प्रदेश में क्लीन स्वीप करना- भट्ट

भट्ट ने कहा कि वह अपनी सीट और प्रदेश में अन्य सीटों को जीताकर ही दम लेंगे। यही अजय भट्ट की एक रट है। भट्ट ने कहा कि वह अपने किये हुए वादे कभी नहीं भूलते है। उन्होंने कहा कि एक भी वोट बाहर नहीं जाना चाहिए। कांग्रेस के घोषणा पत्र पर हमला करते हुए भट्ट ने कहा कि कांग्रेस के नियत में खोट है। कांग्रेस द्वारा देशद्रोह के कानून को वापस लेने पर जनता में आक्रोश है। उन्होंने कहा कि मोदी को पीएम बनने से ऐसे लोगों से देश को बचाया जायेगा। प्रदेश में पांचों सीटों पर भाजपा विजयी पताका फहरायेंगी।