हल्द्वानी-बिहार में बच्चों की मौत पर कांग्रेस का प्रदर्शन, ऐसे सुनाई केन्द्र व राज्य सरकार को खरी-खरी

हल्द्वानी-आज बुधपार्क में कांग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू के नेतृत्व में बिहार के सीएम नीतीश कुमार व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्धन के इस्तीफे मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी कर जोरदार प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन किया गया। इस दौरान कांग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू ने कहा कि हर घंटे मासूम मर
 | 
हल्द्वानी-बिहार में बच्चों की मौत पर कांग्रेस का प्रदर्शन, ऐसे सुनाई केन्द्र व राज्य सरकार को खरी-खरी

हल्द्वानी-आज बुधपार्क में कांग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू के नेतृत्व में बिहार के सीएम नीतीश कुमार व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्धन के इस्तीफे मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी कर जोरदार प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन किया गया। इस दौरान कांग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू ने कहा कि हर घंटे मासूम मर रहे, ममता बिलख रही। बिहार सहित पूरा देश सिसक रहा। आज सैकड़ों घरों के चिराग बुझ चुके हैं। सरकार मौन हैं। श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में पीने का पानी नहीं है, जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे है। पोस्टमार्टम के लिये 2500 रुपये मांगे जा रहे है, मौत के बाद भी लूट मची हैं। सरकार की आयुष्मान योजना पूरी खोखली साबित हो चुकी है। प्रधानमंत्री का इतने संवेदनशील मुद्दे पर कोई प्रतिक्रिया न आना शर्मनाक है।

हल्द्वानी-बिहार में बच्चों की मौत पर कांग्रेस का प्रदर्शन, ऐसे सुनाई केन्द्र व राज्य सरकार को खरी-खरी

इस मौके पर पूर्व पार्षद राजेन्द्र बिष्ट व सचिन राठौर ने कहा कि सरकार की जुल्म की वजह इतनी मौतें हुई। एक बेड में चार-चार बच्चों को भर्ती करने से हालात ज्यादा बिगड़े है। सरकार को बेहतर निशुल्क इलाज के इंतजाम करने चहिये। इस दौरान पुतला दहन में करने वालेों में भगवती बिष्ट,दीपा खत्री, नाजिम अंसारी, जमील कुरैशी, जानकी जोशी, हरीश भगत, केएन शर्मा, संदंीप भैसोड़ा, रिजवान हुसैन, शरिक खान, मो. अनीस, हैप्पी महेश्वररी, विजय सिंह, राजेश बिष्ट, साहिल राज, शिवमूरत साहू, सल्लू सलमानी समेत तमाम काग्रेस कार्यकर्ता शामिल थे।