हल्द्वानी-(बड़ी खबर)-इस मेडिकल स्टोर में मिला नशीले पदार्थों का जखीरा, ऐसे चल रहा था काला कारोबार

हल्द्वानी-एक बार फिर बनभूलपुरा पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी। एसओ सुशील कुमार के नेतृत्व में बनभूलपुरा पुलिस ने नशे के कारोबारियों के जड़े हिलाकर रख दी है। विगत दिनों 50 लाख की स्मेक पकड़ने के बाद आज फिर दो नशे के सौदागरों को सलाखों के पीछे भेज दिया। पुलिस और ड्रग्स इंस्पेक्टर ने
 | 
हल्द्वानी-(बड़ी खबर)-इस मेडिकल स्टोर में मिला नशीले पदार्थों का जखीरा, ऐसे चल रहा था काला कारोबार

हल्द्वानी-एक बार फिर बनभूलपुरा पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी। एसओ सुशील कुमार के नेतृत्व में बनभूलपुरा पुलिस ने नशे के कारोबारियों के जड़े हिलाकर रख दी है। विगत दिनों 50 लाख की स्मेक पकड़ने के बाद आज फिर दो नशे के सौदागरों को सलाखों के पीछे भेज दिया।

हल्द्वानी-(बड़ी खबर)-इस मेडिकल स्टोर में मिला नशीले पदार्थों का जखीरा, ऐसे चल रहा था काला कारोबार

पुलिस और ड्रग्स इंस्पेक्टर ने की छापेमारी

आज बनभूलपुरा पुलिस व ड्रग्स इंस्पेक्टर टीम द्वारा इन्द्रानगर नूरी मस्जिद के पास स्थित मेडीकल शॉप सिटी “मेडिकोज एंड क्लीनिक” में छापेमारी की सयुक्त कार्यवाही की गई । इस दौरान छापेमारी में नशीली दवाइयों को बरामद की गई। पुलिस ने आजम पुत्र फारुख निवासी शाहदरा ps पुलभट्टा उधमसिंगनगर और मो० अफसर पुत्र इशाक निवासी शनि बाजार रोड़ बनभूलपुरा हल्द्वानी को मौके से गिरफ्तार किया गया ।

मेडिकल स्टोर से बेच रहे थे नशीली दवाईया

बनभूलपुरा थानाध्यक्ष ने बताया कि मो. अफसार 2017 से “सिटी मेडिकोज” मेडिकल स्टोर चला रहा था जो बन्द किया गया तथा आजम ने “सिटी क्लीनिक एंड फ़ार्मेसी” नाम से क्लीनिक खोला था और दोनों नशीली दवाइयां बेच रहे थे। पुलिस ने इनके पास से ट्रेमाडोल टेबलेट- 135, क्लोनेजफार्म टेबलेट- 570, एसिलोपाम टेबलेट-300, मेसोमेक्स किट – 4 किट, गेस्टोरेस्ट – 1 बोतल, फिनारगम सिरप -4 बोतल, कॉम्बिटोल – 50 टेबलेट
8. R सिनेक्स – 40 केप्सूल बरामद किए।दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज के लाइसेंस कैन्सिलशन की रिपोर्ट भी भेजी जा रही है ।