हल्द्वानी की बेटी ने नौ देशों में ऐसे बढ़ाया देवभूमि का मान, झटका इंटरनेशनल एक्सीलेंस अवॉर्ड 2019

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क-एक बार फिर हल्द्वानी की बेटी अनु नागर ने देशभर में उत्तराखंड का नाम रोशन कर दिया। इससे पहले अनु नागर कई सौंदर्य प्रतियोगिताओं से अवार्ड झटक चुकी है। अनु नागर ने देशभर में अपनी सौंदर्यता का डंका बजाया है। मेरठ में दो दिवसीय सेकेंड इंटरनेशनल लीडरशिप समिट में यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रेलिया, बंगलादेश,
 | 
हल्द्वानी की बेटी ने नौ देशों में ऐसे बढ़ाया देवभूमि का मान, झटका इंटरनेशनल एक्सीलेंस अवॉर्ड 2019

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क-एक बार फिर हल्द्वानी की बेटी अनु नागर ने देशभर में उत्तराखंड का नाम रोशन कर दिया। इससे पहले अनु नागर कई सौंदर्य प्रतियोगिताओं से अवार्ड झटक चुकी है। अनु नागर ने देशभर में अपनी सौंदर्यता का डंका बजाया है। मेरठ में दो दिवसीय सेकेंड इंटरनेशनल लीडरशिप समिट में यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रेलिया, बंगलादेश, सिंगापुर, ज़िम्बाब्वे, ज़ाम्बिया, साउथ अफ्रीका, दुबई और भारत समेत नौ देशों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर हल्द्वानी अनु नागर को इंटरनेशनल एक्सीलेंस अवॉर्ड 2019 से सम्मानित किया गया। अवार्ड पाकर अनु नागर काफी खुश नजर आयी। उन्होंने कहा कि आज बेटियों किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है। हर माता-पिता अपने बच्चों को उनकी इच्छा अनुसार क्षेत्र चुनने के लिए स्वतंत्र छोड़ दे। जिससे उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल सकें। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में उनके परिवार और पति महेन्द्र नागर ने उनका कदम-कदम पर साथ दिया है।

हल्द्वानी की बेटी ने नौ देशों में ऐसे बढ़ाया देवभूमि का मान, झटका इंटरनेशनल एक्सीलेंस अवॉर्ड 2019

अनु विवाहित महिलाओं की प्रेरणास्रोत- डा. कामाक्षी

अनु नागर को यह अवॉर्ड फैशन एवं एंटरप्रेन्योरशिप के लिए दिया गया। यह अवॉर्ड फंग्सन एस्थेटिक इंटरनेशनल द्वारा आयोजित किया गया था। इस मौके पर एस्थेटिक की डारेक्टर डा. कामाक्षी जिंदल ने कहा कि अनु नागर एक ऐसी महिला हैं जिन्होंने विवाहित महिलाओं को एक नई दिशा दिखाई है। वह विवाहित महिलाओं की प्रेरणास्रोत हैं। अनु नागर ने साबित कर दिया है वह महिलाओं के लिए एक फैशन आइकॉन हैं। उनसे अन्य महिलाओं को एक पॉजीटिव ऊर्जा मिलती है।अनु नागर को यह अवॉर्ड लंदन की बेहद फैमस फैशन डिजाइनर लूसिया फर्नान्डिस एवं भारत एक फैमस कार्टूनिस्ट मोटू-पतलू एवं फिल्म डारेक्टर व बाइस हजार बुकों के लेखक हरविंदर मनकार एस्थेटिक की डारेक्टर डा. कामाक्षी जिंदल, डा. आशा जिंदल द्वारा दिया गया।

हल्द्वानी की बेटी ने नौ देशों में ऐसे बढ़ाया देवभूमि का मान, झटका इंटरनेशनल एक्सीलेंस अवॉर्ड 2019

इस मौके पर कार्यक्रम में क्रियेटिव डारेक्टर बालाजी टेलीफिल्म की निवेदिता बासु, तन्मय शर्मा, आशा आनंद, मीता शाह, प्रीति शर्मा, रत्ना तिवारी, अंजलि धर, डॉ. वेद तिवारी, मोरशेड चिस्ती, डा. कैरोलिन मकाका, वनिता सर्वांमुथू नेशनल डारेक्टर सिंगापुर आदि लोग मौजूद थे। अनु के इंटरनेशनल अवॉर्ड मिलने पर नेशनल फिल्म बोर्ड के फिल्म डारेक्टर मुकेश चंद्रा, सिने स्टार हेमंत पांडे, एनएस डीएन व राइटर डा. एहशान बख्श, फैशन डिजाइनर अर्जुन सिंह, राष्ट्रीय मानव अधिकार परिषद डारेक्टर जनरल जफर पिरज़ादा मुम्बई, फोटो जंक्शन दिल्ली के मशहूर फोटोग्राफर सचिन नागरे, आजाद अली, शशि, जतिन पांडे, आकाश नेगी, राजीव पांडे, चारु तिवारी, शम्भूदत्त आदि ने बधाई दी।