देश भर में मशहूर केन्द्र सरकार का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान आज अपनी मजबूती पर है। केन्द्र सरकार द्वारा इस अभियान के तहत लाखों निर्धन परिपारों की बेटिओं का कल्याण किया गया है। इस अभियान के तहत कल्याण करने का एक मामला नैनीताल जिले के हरिपुर नामक गांव से भी सामने आया है। जहां पर 10वीं में पढ़ने वाली एक मेहनती छात्रा की आर्थिक स्थिति बेहद खराब होने के कारण केन्द्र सरकार का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत छात्रा को बेला तोलिया के द्वारा साईकिल प्रदान की गई है।
जो कि बेला तोलिया की ओर से एक बेहद प्रशंसनीय एवं सराहनीय कार्य है। जानकारी के अनुसार जिला पंचायत अध्यक्ष नैनीताल बेला तोलिया ने 14 वर्षीय कुमारी अनुष्का विश्वकर्मा का हर क्षेत्र में सहयोग किया। जिस कारण आज उन्हें बेला तोलिया ने केन्द्र सरकार के अभियान के तहत साईकिल प्रदान की है। बता दें कि बेला तोलिया हर गरीब बच्चों की मदद के लिए सबसे आगे रहती है, उनके द्वारा मदद करने की यह पहल स्थानीय लोगों के लिए प्रेणाश्रोत साबित हो रही है।