हल्द्वानी-बजरंग मोटर्स कल लांच करेंगा नई महिंद्रा थार, भाजपा प्रदेश अध्यश भगत और मेयर रौतेला करेंगे शुभारंभ

हल्द्वानी-ऑफरोडिंग ड्राइविंग के शौकीनों के लिए थार का इंतजार खत्म हो चुका है। बजरंग मोटर्स सोमवार को थार न्यू गाड़ी लांच करने जा रहा है। इसकी जानकारी देते हुए शोरूम के एमडी संजय अग्रवाल ने बताया कि उनके शोरूम सोमवार को थार न्यू गाड़ी लांच होने जा रही है। जिसका शुभारंभ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष
 | 
हल्द्वानी-बजरंग मोटर्स कल लांच करेंगा नई महिंद्रा थार, भाजपा प्रदेश अध्यश भगत और मेयर रौतेला करेंगे शुभारंभ

हल्द्वानी-ऑफरोडिंग ड्राइविंग के शौकीनों के लिए थार का इंतजार खत्म हो चुका है। बजरंग मोटर्स सोमवार को थार न्यू गाड़ी लांच करने जा रहा है। इसकी जानकारी देते हुए शोरूम के एमडी संजय अग्रवाल ने बताया कि उनके शोरूम सोमवार को थार न्यू गाड़ी लांच होने जा रही है। जिसका शुभारंभ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत और नगर निगम हल्द्वानी के मेयर डॉ. जोगेन्द्र सिंह रौतेला द्वारा किया जायेगा। नई गाड़ी को लेकर ग्राहकों में भारी उत्सुकता देखने को मिल रही है। हल्द्वानी में यक गाड़ी पहली बार लॉच होंगी।

हल्द्वानी-बजरंग मोटर्स कल लांच करेंगा नई महिंद्रा थार, भाजपा प्रदेश अध्यश भगत और मेयर रौतेला करेंगे शुभारंभ

संजय अग्रवाल ने बताया कि1 5 अगस्त को भारतीय बाजार में पेश किया गया था। कीमतों के ऐलान के साथ ही इसकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। नई थार पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शन में बाजार में उतारी गई है। पुराने मॉडल के मुकाबले नई महिंद्रा थार का लुक ज्यादा शानदार है। उन्होंने बताया कि यह लेटेस्ट फीचर्स से लैस है। नई थार हार्ड-टॉप, फिक्स सॉफ्ट-टॉप और रिमूवेबल सॉफ्ट-टॉप ऑप्शन में उपलब्ध है। एएक्स वेरियंट की कीमत 9.80 लाख से 12.20 लाख रुपये के बीच है जबकि एलएक्स वेरियंट के दाम 12.49 लाख से 13.75 लाख रुपये के बीच हैं।

उन्होंने गाड़ी के फीचर्स को लेकर कहा कि नई महिंद्रा थार कई शानदार फीचर्स से लैस है। इस ऑफ.रोड एसयूवी में एचइडी डेटाइम रनिंग लाइट्स, फैक्ट्री फिटेड हार्ड टॉप, फ्रंट फेसिंग रियर सीट्स, कलर एमआईडी के साथ ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऐपल कारप्ले, ऐंड्रॉयड ऑटो और नेविगेशन के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लामेट कंट्रोल, रूफ माउंटेड स्पीकर्स और क्र्रूज कंट्रोल जैसे फीचर मौजूद है।