हल्द्वानी-बहेड़ी से स्कूली छात्रों को दलदल में धकेलने आते थे नशे के सौदागर, तीनों ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क-हल्द्वानी पुलिस को आज एक बड़ी कामयाबी मिली। चैकिंग के दौरान पुलिस ने दो युवकों को स्मैक के साथ धरा दबोचा। आज एसएसपी ने इस मामले का खुलासा किया। बताया कि टांडा बैरियर पर चैकिंग के दौरान अभियुक्त रजा हुसैन पुत्र बाबू बख्स निवासी ग्राम चौडेरा थाना बहेड़ी जिला बरेली यूपी उम्र 23
 | 
हल्द्वानी-बहेड़ी से स्कूली छात्रों को दलदल में धकेलने आते थे नशे के सौदागर, तीनों ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क-हल्द्वानी पुलिस को आज एक बड़ी कामयाबी मिली। चैकिंग के दौरान पुलिस ने दो युवकों को स्मैक के साथ धरा दबोचा। आज एसएसपी ने इस मामले का खुलासा किया। बताया कि टांडा बैरियर पर चैकिंग के दौरान अभियुक्त रजा हुसैन पुत्र बाबू बख्स निवासी ग्राम चौडेरा थाना बहेड़ी जिला बरेली यूपी उम्र 23 वर्ष बिना नंबर की बाइक को रोका। इस दौरान पुलिस को उस पर शक हुआ तो उसकी चैकिंग की। तलाशी में रजा हुसैन के कब्जे से 104.64 ग्राम स्मैक बरामद हुई। इस दौरान पूछताछ में उसने बताया कि बहेडी से वह स्मैक लेकर आता है। हल्द्वानी में स्मैक के काफी खरीददार हैं। वही स्मैक स्कूली छात्रों को बेचकर मुनाफा कमाता है। अक्सर स्मैक बेचने बाइक से आता है। पुलिस ने उसकी बाइक भी जब्त कर दी। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। साथ ही उसके आपराधिक इतिहास की जानकारी भी जुटाई जा रही है ।

हल्द्वानी-बहेड़ी से स्कूली छात्रों को दलदल में धकेलने आते थे नशे के सौदागर, तीनों ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे

सुबह आता था शाम को चले जाता था

वही दूसरे ओर बनभूलपुरा पुलिस टीम द्वारा लाइन नं.8 तिराहा बनभूलपुरा से अरशद पुत्र आरिफ निवासी मौहल्ला टांडा दादा मियां की गली थाना बहेडी, जिला बरेली उम्र 26 वर्ष को 3.5 ग्राम स्मैक व मुजाहिद पुत्र बहार अली शाह निवासी गफूर बस्ती उम्र 20 वर्ष को 3.0 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान अरशद द्वारा बताया गया कि वह बहेडी का रहने वाला है तथा सेन नगर बहेडी से सुबह के समय स्मैक खरीदकर हल्द्वानी में जो स्मैक बेचने वाले लडक़ों को स्मैक लाकर देता है फिर शाम को वापस बहेडी चले जाता है। तथा मुजाहिद द्वारा बताया गया कि वह अरशद उपरोक्त से स्मैक लेकर पुडिया बनाकर मंहगे दामों में बेचता है। दोनों के कब्जे से 6.5 ग्राम स्मैक व 7100 रुपये नगदी बरामद हुई।