हल्द्वानी-ऑरम द ग्लोबल स्कूल में साहित्य सम्मेलन का समापन, कवियों ने बांधा समा

Haldwni News- शहर के सुप्रतिष्ठित विद्यालय ऑरम द ग्लोबल स्कूल के विशाल प्रांगण में आयोजित दो दिवसीय साहित्य सम्मेलन द्वारा गणतंत्र दिवस के रंगारंग कार्यक्रमों से शुरू हुआ, जिसमें बच्चों ने गणतंत्र दिवस पर तिरंगा फहराकर राष्ट्रीयगीत गाकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ हिन्दी एवं अंग्रेजी साहित्य जगत के सुप्रतिष्ठित लेखकों और
 | 
हल्द्वानी-ऑरम द ग्लोबल स्कूल में साहित्य सम्मेलन का समापन, कवियों ने बांधा समा

Haldwni News- शहर के सुप्रतिष्ठित विद्यालय ऑरम द ग्लोबल स्कूल के विशाल प्रांगण में आयोजित दो दिवसीय साहित्य सम्मेलन द्वारा गणतंत्र दिवस के रंगारंग कार्यक्रमों से शुरू हुआ, जिसमें बच्चों ने गणतंत्र दिवस पर तिरंगा फहराकर राष्ट्रीयगीत गाकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ हिन्दी एवं अंग्रेजी साहित्य जगत के सुप्रतिष्ठित लेखकों और कवियों द्वारा किया गया। पारंपरिक दीप प्रज्जवलन एवं गणेश वन्दना के उपरान्त सांस्कृतिक कार्यक्रम द्वारा विद्यालय के छात्रों ने समा बांध दिया।

हल्द्वानी-ऑरम द ग्लोबल स्कूल में साहित्य सम्मेलन का समापन, कवियों ने बांधा समा
सुप्रसिद्ध लेखिका, कवियत्री राजुल तिवारी भी किसी परिचय की मोहताज नहीं। वे आथर प्राइड पब्लिशर (भारत) संस्था की प्रबन्धन संपादक है। इन्हें अपनी पुस्तक ‘द स्टोरी आफ परमवीर चक्र वॉर हीरोज ऑफ इंडिया‘‘ के लिए 2002 और 2004 में ‘एडीटर चायस‘ पुरस्कार से दो बार सम्मानित किया जा चुका है। ये अनेक राष्ट्रीय स्वयं सेवी संस्थाओं एवं यूनिसेफ जैसी अन्तर्राष्ट्रीय संस्था में भी काफी सक्रिय है। कार्यक्रम का मुख्य केन्द्र बिन्दु 11 वर्षीय लेखक ध्रुवादित्य तिवारी रहे। इन्हें विश्व के सबसे कम आयु के लेखक होने का गौरव प्राप्त है। मात्र आठ वर्ष की आयु में ‘द हाइडिग‘ पुस्तक लिख समस्त विश्व को अचंभित कर दिया।

हल्द्वानी-ऑरम द ग्लोबल स्कूल में साहित्य सम्मेलन का समापन, कवियों ने बांधा समा

कुमाऊं विश्वविद्यालय के हिन्दी विभागाध्यक्ष सेवानिवृत प्राध्यापक डा. लक्ष्मण सिंह विष्ट (बटरोही) जिन्होंने 36 वर्षो तक भारत के विश्व विद्यालय में एवं तीन वर्ष ‘‘इटोवास विश्वविद्यालय बुडापॅस्ट (हंगरी) में अध्यापन किया, अपने विचारों एवं अनुभवों से श्रोताओं को लाभान्वित किया। इन्होंनें महादेवी वर्मा सृजन पीठ नैनीताल में भी डायरेक्टर के रूप मेंअपनी सेवाएं प्रदान की।

हल्द्वानी-ऑरम द ग्लोबल स्कूल में साहित्य सम्मेलन का समापन, कवियों ने बांधा समा

जहां एक ओर सम्मेलन में साहित्यक ज्ञान वर्षा द्वारा नगरवासी धन्य हो रहे थे। वहीं उनके मनोरंजन का भी भरपूर प्रबन्ध विद्यालय की ओर से किया गया था। अनेक ‘फनगेम्स‘ में उपस्थित जन समूह ने अपनी कुशलता का परिचय दिया। सभी ने रोचक फन गेम्स‘ का भरपूर आनन्द उठाया।मनोवैज्ञानिक कवियित्री अनीता सिंह ने हिन्दी साहित्य मंच की स्थापना के साथ जी न्यूज के काफी इवेंट, काव्य उपवन में प्रतिभाग किया। युवा हिन्दी कवि आर्यन इरायत जिन्हें हिन्दी कवि सम्मेलन में काशा महोत्सव, साहित्य गौरव सम्मान 2018, मुंशी प्रेमचंद स्मृति से 2017 सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मौजूद न्याय जगत के नरेन्द्र दत्त (न्यायाधीश) न्यायालय रुद्रपुर ने भी कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

हल्द्वानी-ऑरम द ग्लोबल स्कूल में साहित्य सम्मेलन का समापन, कवियों ने बांधा समा

इसके अलावा विभिन्न प्रतियोगिताओं में बच्चों व अभिभावकों ने पोस्टकार्ड डिजाइनिंग, विज्ञापन विज्ञान जैसी प्रतिस्पर्धाओं में बच्चों ने अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया। बच्चों ने दोहा, श्लोक गायन द्वारा अपनी कला का प्रदर्शन किया। विभिन्न स्कूलों बीएलएम एकेडमी, कॉनफ्ल्यूऐंश, सिथिया, दिक्षांत, डॉन बास्को, गुरूकुल, इंसप्रेशन, निर्मला, सरस्वती, स्कॉलर एकेडमी, सर्वसंस्कृति नैनीवैली, व्हाइटहाल, जसगोबिन, जयअरिहन्त आदि से आये प्रतिभागियों ने अनेक कला का शानदार प्रर्दशन कर कार्यक्रमों में खूब वाहवाही लूटी। अन्य प्रतियोगिताएं जैसे क्रियेटिव राइटिंग, हिन्दी कविता, चित्रकला, एक्सीडेक्सीटैरिटी, ड्रामा, कैलीग्राफी, बडिंग आथर, विज्ञान सीखने की कला, मोनोलोगोएक्ट, लीड इंडिया, बुक मार्क डिजाइंनिग, फेश पेटिंग, नुक्कड़ नाटक, स्व रचित कविता आदि में बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया एवं अपनी योग्यता का प्रदर्शन किया।

हल्द्वानी-ऑरम द ग्लोबल स्कूल में साहित्य सम्मेलन का समापन, कवियों ने बांधा समा

दूसरे दिन के कार्यशालाओं में विशेषज्ञों द्वारा क्रिऐटिव राइटिंग, हिन्दी कविता, पेंिटंग, ड्रामा, कैलीग्राफी, बडिंग आथर और साइंस ऑफ लर्निग में बच्चों एवं अभिभावकों को अनेक उपयोगी टिप्स दिए गए। इस प्रकार के कार्यशालाओं द्वारा जहां एक ओर बच्चों के लेखन कौशल को पंख मिलते है। वहीं दूसरी ओर साहित्य जगत के दिग्गजों एवं वक्ताओं के विचारों से साहित्य के प्रति उनकी रूचि जागृत होती हैं उन्हें विषयानुरूप पुस्तकों के चयन में भी सहायता मिलती है इन कार्यशालाओं मेें बच्चों ने विशेषज्ञों से प्रश्न पूछे और अपनी शंकाओं का समाधान पाया।

हल्द्वानी-ऑरम द ग्लोबल स्कूल में साहित्य सम्मेलन का समापन, कवियों ने बांधा समा

इस अवसर पर दूसरे दिन के निर्णायक मंडल की भूमिका में मोनालॉग एक्ट में रितु अग्रवाल, अमनसूद, अनीता सिंह, जगमोहन, कॉमेडी शॉ में मोहित, अनीता सिंह, पाठ नत्य में अनीता सिंह, रितु अग्रवाल, फैंसी ड्रेस (इंट्रा स्कूल) में राजपाल, सीमा, नॉन फायर कुकिंग (इंट्रा स्कूल) में राजपाल, विज्ञापन विज्ञान में सीमा अनीता, फेस पेंटिग मोहित, अमन, पोस्ट कार्ड मेकिंग में सौरभ, अंकित राफल, बुक मार्क डिजाइनिंग में सीमा, अनीता शर्मा, क्रिटीकल मेकिंग में सीमा अंकिता, फेस पेंटिंग सीमा अनीता सूद ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। इस समारोह में पब्लिक स्कूल एशोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश भगत, प्रवीण रौतेला, दीपक बलुटिया, समित टिक्कू, गोपाल विष्ट, अनिल जोशी, सुनील जोशी (शिवालिक स्कूल) आदि पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे।

इस उत्सव के अन्त में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम कार्यक्रम प्रस्तुति ने वातावरण में असीम उत्साह भर दिया। समस्त कार्यक्रमों के संपन्न होने पर दोपहर बाद प्रबन्धक मणिपुष्पक जोशी ने समस्त अभिभावकों की भागीदारी एवं अपने-अपने बच्चों को सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया। अन्त में प्रधानाचार्या आशू पन्त ने समस्त अतिथियों, अभिभावकों एवं विद्यालय के छात्रों, शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया।

फेस्ट 2020 दूसरे दिन के विजेता –

प्रिट एण्ड पेंटिग मे आदित्य दास प्रथम, राहिनी दूसरे, अर्स चन्द्रा, आर्नव माहेश्वरी, चित्रेश व आकृति तीसरे स्थान पर रही।
क्ले मोडलिंग में प्रथम श्रेष्ठ वरदान, दूसरे स्थान में दीक्षांत तोमर व तीसरे स्थान पर श्रेयस
पैंसी ड्रेस में प्रथम पुंज दूसरे स्थान में तनिष्का तथा तीसरे स्थान में जिनिसा
पोस्टर मेंकिंग में प्रथम शौर्य वर्धन ग्रेड 2, दूसरे स्थान में कौशिकी ग्रेड तीन व मानवी रंजन ग्रेड 1 तथा तीसरे स्थान में कार्तिक बरफाल
सलाद ड्रेसिंग में प्रथम दिव्यांशी वर्मा, दूसरे स्थान में मिहिका पन्त व तिस्या बासु, तीसरे स्थान में अराध्या अग्रवाल।
डिर्जट में प्रथम स्थान अन्वेशिका मठपाल, दूसरे स्थान पर निशिता व तीसरे स्थान में कनिष्क, कृस्व तथा अनिका
मॉकटेल में प्रथम आयूष रौतेला, दूसरे स्थान में वान्या गुुप्ता व कोविद गुप्ता तथा तीसरे स्थान में लतिका अधिकारी व प्रयाग गोस्वामी
मोनालॉग एक्ट में खुशी चंद प्रथम स्थान इंस्प्रेशन, दूसरे स्थान पर अमाल खान निर्मला स्कूल, तीसरे स्थान पर सुहान कपूर दीक्षांत स्कूल।
वाणी जूनियर वर्ग में आरूषि चंद्रा प्रथम स्थान इंस्प्रेशन, दूसरे स्थान पर कल्पना गैड़ा बीएलएम, तीसरे स्थान पर सौम्य जे ऑरम स्कूल।
वाणी सीनियर वर्ग में मनिश्री जोशी निर्मला स्कूल प्रथम स्थान, दूसरे स्थान पर सिद्धान्त राघव ऑरम स्कूल, तीसरे स्थान पर तनवी नेगी कन्फ्ल्यूऐश स्कूल।
पोस्टकार्ड सीनियर वर्ग मे स्कार्लस एकेडमी प्रशंसा ष्टि प्रथम, दूसरे स्थान पर गौरिका जोशी दीक्षांत, तीसरे स्थान पर दिव्यांश क्वात्रा बीएलएम स्कूल।
पोस्ट कार्ड जूनियर वर्ग में तान्या भंडारी स्कार्लस एकेडमी, दूसरे स्थान पर सौरना नौटियाल दीक्षांत, तीसरे स्थान पर काव्या भंडारी में निर्मला स्कूल।
कॉमेडी शॉ में प्रथम स्थान पर हर्षवर्धन व आदित्य ऑरम स्कूल, दूसरे स्थान पर निर्मला स्कूल, तीसरे स्थान पर कन्फ्ल्युऐंश स्कूल।
विज्ञापन विज्ञान में प्रस्थान पर इंस्प्रेशन स्कूल, दूसरे स्थान पर बीएलएम, तीसरे स्थान पर गुरूकुल।
स्वरचित कविता में प्रथम स्थान पर राहुल भट्ट सौरभ विष्ट बीएलएम, दूसरे स्थान पर हिमांक्षी आहरित्य रजवार ऑरम स्कूल, तीसरे स्थान पर पूजा पाठक नैनीवैली।
लीड इंडिया जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान जयआदित्य सोलंकी ऑरम स्कूल, दूसरे स्थान पर लक्षिता रैखोलिया निर्मला स्कूल, तीसरे स्थान पर जैस्वा रावत इंस्प्रेशन स्कूल।
लीड इंडिया सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान रोहित पाण्डे निर्मला स्कूल, दूसरे स्थान पर कनिष्क पाण्डे ऑरम स्कूल, तीसरे स्थान पर वंशिका लोहनी सिंथिया।
बुक मार्क डिजाइयनिंग में प्रथम स्थान पर आरना मौर्य इंस्प्रेशन स्कूल, दूसरे स्थान पर घृति धानिक निर्मला स्कूल, तीसरे स्थान पर नन्ददिनी अग्रवाल स्कॉलर्स एकेडमी स्कूल।
नुक्कड़ नाटक में प्रथम स्थान जसगोविंद पब्लिक स्कूल, दूसरे स्थान पर ऑरम द ग्लोबल स्कूल, तीसरे स्थान पर व्हाइट हाल स्कूल।
कामिक स्ट्रिप में प्रथम स्थान अगम प्रताप कन्फ्ल्युऐंश स्कूल, दूसरे स्थान परा रश्मि दुर्गापाल बीएलएम, तीसरे स्थान पर भव्य पाण्डे निर्मला स्कूल।
कैरीकेचर में प्रथम स्थान निशांत कन्फ्ल्युऐंश स्कूल, दूसरे स्थान पर मयंक जोशी स्कार्लस एकेडमी, तीसरे स्थान पर अनुभवी गौतम ऑरम स्कूल।
फेश पेटिंग में प्रथम स्थान रिया विष्ट व कोमल बीएलएम स्कूल, दूसरे स्थान पर रिया व हिना जसगोविन्द स्कूल, तीसरे स्थान पर भूमिका बहुगुणा व खुशी थुवाल बीएलएम स्कूल।