हल्द्वानी- ऑडिशन के अंतिम दिन उमड़ी प्रतिभागियों की भीड़, 1 जून से शुरू होगा फिल्म एक्टिंग वर्कशॉप

हल्द्वानी-आज बरेली रोड पर पार्वती पैलेस में 1 जून से शुरू होने वाले 21 दिवसीय फिल्म अभिनय कार्यशाला के लिए इन दिनों ऑडिशन चल रहा है। आज ऑडिशन का अंतिम दिन है। शाम 7 बजे तक ऑडिशन चलेंगे। सोमवार से शुरू हुए दो दिवसीय ऑडिशन शिविर में पहले दिन 57 बच्चों ने ऑडिशन दिया। जबकि
 | 
हल्द्वानी- ऑडिशन के अंतिम दिन उमड़ी प्रतिभागियों की भीड़, 1 जून से शुरू होगा फिल्म एक्टिंग वर्कशॉप

हल्द्वानी-आज बरेली रोड पर पार्वती पैलेस में 1 जून से शुरू होने वाले 21 दिवसीय फिल्म अभिनय कार्यशाला के लिए इन दिनों ऑडिशन चल रहा है। आज ऑडिशन का अंतिम दिन है। शाम 7 बजे तक ऑडिशन चलेंगे। सोमवार से शुरू हुए दो दिवसीय ऑडिशन शिविर में पहले दिन 57 बच्चों ने ऑडिशन दिया। जबकि दूसरे दिन के ऑडिशन अभी जारी है। फिल्म एक्टिंग कार्यशाला के लिए ऑडिशन लेने वाली पांच सदस्यीय टीम में फैशन डिजाइनर अनु नागर, एक्टर/राइटर और फोटोग्राफर डा. डीएन भट्ट, एक्टर डारेक्टर राजीव कुमार शर्मा, एक्टर डारेक्टर बीएनए लखनऊ हरीश पाण्डे, वीडियो ऑडिशन कास्टिंग डारेक्टर चारु तिवारी शामिल है। आज ऑडिशन के दौरान में आकाश नेगी, लक्की कमांडो, प्रताप बिष्ट, ऋषभ गुप्ता, नरेश भट्ट, उमेश जोशी, विक्की जयसवाल, महेंद्र नागर आदि कई लोग मौजूद थे।

हल्द्वानी- ऑडिशन के अंतिम दिन उमड़ी प्रतिभागियों की भीड़, 1 जून से शुरू होगा फिल्म एक्टिंग वर्कशॉप

कलाकारों को मंच देना हमारा पहला लक्ष्य- महेन्द्र नागर

बता दें कि पूर्व पार्षद व शिवाय फिल्म प्रोडक्शन के निर्देशक महेन्द्र नागर व उनकी पत्नी फैशन डिजाइनर अनु नागर द्वारा फिल्म एक्टिंग कार्यशाला आगामी 1 जून से आयोजित की जा रही है। इससे पहले प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट, लेखक व निर्देशक हरविंदर मांकड़ ने कार्यशाला का शुभारम्भ किया था। इस अवसर पर महेन्द्र नागर ने कहा कि कार्यशाला में मेकअप, सेट, कैमरे के सामने फेसिंग, बॉडी मूवमेंट, वॉयस और स्पीच के गुण सीखाये जायेंगे। उत्तराखंड के कलाकारों को मंच देना हमारी प्राथमिकता रहेंगी।

हल्द्वानी- ऑडिशन के अंतिम दिन उमड़ी प्रतिभागियों की भीड़, 1 जून से शुरू होगा फिल्म एक्टिंग वर्कशॉप

कार्यक्रम के वीआईपी गेस्ट होंगे हेमंत पाण्डेय

फैशन डिजाइनर अनु नागर ने कहा कि दो दिवसीय ऑडिशन सोमवार से शुरू हो गया था आज ऑडिशन का अंतिम दिन है जो शाम 7 बजे तक होंगे। जिसके बाद आगामी 1 जून से फिल्म अभिनय कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। अनु ने बताया कि ऑडिशन में उन्हें एक से बढक़र एक टैलेंटेड बच्चे देखने को मिले है। उनका उद्देश्य इस मंच के माध्यम से प्रतिभाओं का उभारना है।

हल्द्वानी- ऑडिशन के अंतिम दिन उमड़ी प्रतिभागियों की भीड़, 1 जून से शुरू होगा फिल्म एक्टिंग वर्कशॉप

अनु ने बताया कि फिल्म अभिनय कार्यशाला के दो बैच बनाये गये है। पहले बैच में 5 साल से 13 साल तक के बच्चे और दूसरे बैच में 13 साल से ऊपर के बच्चों को अभिनय के गुण सीखाये जायेंगे। यह बैच सुबह सात बजे से 10 बजे तक और शाम 4 बजे से 7 बजे प्रशिक्षण लेंगे। उन्होंने बताया की कार्यशाला के वीआईपी अतिथि बालीवुड कलाकार हेमंत पाण्डेय रहेंगे।