
हल्द्वानी-राष्ट्रीय मजूदर एकता पार्टी ने असलम शाही को राष्ट्रीय मजदूर एकता पार्टी से उत्तराखंड का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है। असलम शाही लंबे समय से पार्टी में सक्रिय है। जो मजदूर वर्ग के हितों के लिए हमेशा आगे रहते है। पार्टी में उनकी सक्रियता को देखते हुए राष्ट्रीय मजदूर एकता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष करन सिंह भूचाल ने उन्हें उत्तराखंड में प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है।
ईमानदारी और निष्ठा से करूंगा कार्य- शाही
इस मौके पर रामुपर रोड जीतपुर नेगी में रहने वाले असलम शाही ने कहा कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है। वह पद की गरिमा को बरकरार रखते हुए पूरी ईमानदारी और निष्ठा से जनहित में कार्य करेंगे। शाही ने प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर पार्टी का आभार प्रकट किया।