हल्द्वानी-आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल जोश उत्साह से मनाया गणतंत्र दिवस, प्रधानाचार्य ने कही ये बात

हल्द्वानी-आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल लामाचौड़ पूर्व नाम डीपीएस लामाचौड़ में कोरोना प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन करते हुए गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम का आरंभ करते हुए सर्वप्रथम विद्यालय प्रतिपालक जोशी द्वारा प्रबंधक व प्रधानाचार्य की उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर तिरंगे झंडे को सलामी दी गई। इसके बाद सम्मिलित स्वर में राष्ट्रगान गाया गया।
 | 
हल्द्वानी-आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल जोश उत्साह से मनाया गणतंत्र दिवस, प्रधानाचार्य ने कही ये बात

हल्द्वानी-आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल लामाचौड़ पूर्व नाम डीपीएस लामाचौड़ में कोरोना प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन करते हुए गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम का आरंभ करते हुए सर्वप्रथम विद्यालय प्रतिपालक जोशी द्वारा प्रबंधक व प्रधानाचार्य की उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर तिरंगे झंडे को सलामी दी गई। इसके बाद सम्मिलित स्वर में राष्ट्रगान गाया गया। विद्यालय शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा क्रमश: गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला गया।

हल्द्वानी-गुरुकुल इंटरनेशनल ने सादगी के साथ मनाया गणतंत्र दिवस, संगीत अध्यापिका ने गायकी से जीता दिल

विद्यालय प्रबंधक द्वारा 26 जनवरी पर प्रकाश डालते हुए प्रत्येक सदस्य से अपने विद्यालय शैक्षिक प्रयासों द्वारा देशभक्ति की भावना प्रदर्शित करने पर बल दिया गया। विद्यालय प्रतिपालक मेंटर डा. जोशी द्वारा गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ ही सभी को भारत माता के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करने की बात कही गई।

प्रधानाचार्य ने विद्यालय परिवार की ओर से सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की गई। प्रधानाचार्य द्वारा विद्यार्थियों से इस कोरोना काल को सकारात्मक रूप से स्वीकार करते हुए, लाभान्वित होने की बात पर प्रकाश डाला गया। अंत में अंग्रेजी विषय अध्यापिका द्वारा सभी को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम को पूर्णता प्रदान की गई। कार्यक्रम के बाद प्रतिपालक, चीफ ट्रस्टी व प्रधानाचार्य द्वारा विद्यालय में वृक्षारोपण किया गया।