हल्द्वानी-आनंदा में जिला स्तरीय किक बाक्सिंग चैम्पियनशिप में छात्रों ने दिखाया दमखम, इन स्कूलों ने किया प्रतिभाग

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क- डहरिया स्थित आनंदा एकेडमी में मार्शल आर्टस कोच सौरभ गौड व वाारियर्स मार्शल आर्टस सोसाइटी के सहयोग से द्विवतीय जिला स्तरीय किक बाक्सिंग चैम्पियनशिप का सफल आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि व एकेडमी प्रबंधक भूपेन्द्र सिंह बिष्ट, प्रधानाचार्य कृष्णा जोशी व डीपीएस के महेश चौधरी ने प्रतियोगिता का उद्घाटन
 | 
हल्द्वानी-आनंदा में जिला स्तरीय किक बाक्सिंग चैम्पियनशिप में छात्रों ने दिखाया दमखम, इन स्कूलों ने किया प्रतिभाग

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क- डहरिया स्थित आनंदा एकेडमी में मार्शल आर्टस कोच सौरभ गौड व वाारियर्स मार्शल आर्टस सोसाइटी के सहयोग से द्विवतीय जिला स्तरीय किक बाक्सिंग चैम्पियनशिप का सफल आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि व एकेडमी प्रबंधक भूपेन्द्र सिंह बिष्ट, प्रधानाचार्य कृष्णा जोशी व डीपीएस के महेश चौधरी ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस अवसर पर तराना सगींत संस्थान की बच्चों द्वारा सुंदर सरस्वती वंदना व नृत्य प्रस्तुत किया गया। प्रबंधक भूपेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि सैल्फ डिफैन्स को विद्यालय स्तर से ही बढ़ावा मिलना चाहिए तथा खास तौर पर छात्राओं को अवश्य ही इन गतिविधियों में शामिल किया जाना चाहिए। प्रधानाचार्य कृष्णा जोशी ने बताया कि विद्यालय में नियमित रुप से सैल्फ डिफैन्स की कक्षाएं सचालित की जाती है।

हल्द्वानी-आनंदा में जिला स्तरीय किक बाक्सिंग चैम्पियनशिप में छात्रों ने दिखाया दमखम, इन स्कूलों ने किया प्रतिभाग

120 बच्चों ने लिया प्रतियोगिता में भाग

वही, चीफ कोच व अध्यक्ष सौरभ गौड़ ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्वाइंट फाइट, लाइट इत्यादि फाइटस कराई गई। कार्यक्रम में उत्तराखण्ड किक बाक्सिंग एसोसियशन के अध्यक्ष दीपक पाण्डे, एकेडमी प्रधानाचार्य कृष्णा जोशी, अध्यक्ष सौरभ गौड़, अजय सिंह, सौरभ सनवाल, विकि महेता, मयंक नयाल, दीपक गौड़ तथा फाहरुख अली सहित आनंदा एकेडमी, गुरुकुल इंटरनेशनल, लक्ष्य इंटरनेशनल, वुडलैंड, दिल्ली प्ले स्कुल, डीपीएस लामाचौड़ सहित लगभग 20 विद्यालयों के करीब 120 बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि भूपेन्द्र सिंह बिष्ट एवं प्रधानाचार्य कृष्णा जोशी ने विजेताओं को प्रमाण-पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया।