हल्द्वानी-आनंद लोक होटल का मैनेजर इन रहीसजादों के साथ खेलता था हाई प्रोफाइल जुआं, पुलिस की छापेमारी में लाखों बरामद

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क-जुआं, सट्टा, शराब और स्मैक जैसे हल्द्वानी की शान बनती जा रही है। शहर में लगातार इन धंधे फलफूल रहे है। इन दिनों आईपीएल में खूब सट्टा लग रहा है इससे पहले भी कई बड़े-बड़े सट्टे शहर में पकड़े जा चुके है। शराब माफियाओं को बोलबाला भी चरम पर है। स्मैक ने तो
 | 
हल्द्वानी-आनंद लोक होटल का मैनेजर इन रहीसजादों के साथ खेलता था हाई प्रोफाइल जुआं, पुलिस की छापेमारी में लाखों बरामद

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क-जुआं, सट्टा, शराब और स्मैक जैसे हल्द्वानी की शान बनती जा रही है। शहर में लगातार इन धंधे फलफूल रहे है। इन दिनों आईपीएल में खूब सट्टा लग रहा है इससे पहले भी कई बड़े-बड़े सट्टे शहर में पकड़े जा चुके है। शराब माफियाओं को बोलबाला भी चरम पर है। स्मैक ने तो स्कूली छात्रों से लेकर गांव-शहर के युवाओं को जकड़ लिया है। वही रही बची कसर जुए ने पूरी कर दी। हालांकि शहर के रेलवे पट्रियों समेत कई क्षेत्र में गुपगुच तरीके से जुआं खेला जाता है लेकिन आज सबसे बड़ा ज़ुआं पकड़ा गया। जिसमें पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया। यह जुआं शहर के एक होटल में चल रहा था। मौके पर पुलिस ने तीन लाख 44 हजार 520 रुपये की नकदी बरामद की।

हल्द्वानी-आनंद लोक होटल का मैनेजर इन रहीसजादों के साथ खेलता था हाई प्रोफाइल जुआं, पुलिस की छापेमारी में लाखों बरामद

यह भी पढ़ें हल्द्वानी-हरीश रावत ने क्यों दिया ऐसा बड़ा बयान, जुमलेबाजी सीखनी है तो भाजपा में जाइये

तीन लाख 44 हजार 520 रुपये की नकदी बरामद

पुलिस के अनुसार देर रात डहरिया स्थित आनंद लोक होटल में कुछ लोग (चौसर) जुआं खेल रहे थे। सूचना पर पुलिस ने देर रात छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने 11 लोगों को मौके पर दबोच लिया। साथ ही तीन लाख 44 हजार 520 रुपये की नकदी बरामद की। जुआरियों में होटल मैनेजर भी शामिल है। पुलिस ने होटल को सीज कर लिया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में होटल मालिक आनंद सिंह चिलवाल खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इससे पहले भी उसके विरूद्ध कई मामले दर्ज है। पुलिस को देख जुआंरियों में हडक़ंप मच गया। वही इतनी बड़ी मात्रा में नकदी बरामद होने पर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है।

हल्द्वानी-आनंद लोक होटल का मैनेजर इन रहीसजादों के साथ खेलता था हाई प्रोफाइल जुआं, पुलिस की छापेमारी में लाखों बरामद

11 लोग गिरफ्तार

पुलिस ने छापेमारी में होटल मैनेजर कविंद्र पंत के अलावा जगदीश सिंह पुत्र सोहन सिंह निवासी संजय विहार पीलीकोठी, सूरज सिंह पुत्र गोपाल सिंह पुरिया निवासी बजवालपुर रामपुर रोड, रितेश कुमार पुत्र शंकर आनंद निवासी राजेंद्र नगर राजपुरा चौकी भोटिया पड़ाव, रोहित आर्य पुत्र नंद राम आर्य निवासी पीएमटी कॉलोनी, देवेंद्र बिष्ट पुत्र स्व. हर सिंह बिष्ट निवासी बड़ी मुखानी पीलीकोठी, जीवन चंद्र पुत्र जीएन पांडे निवासी खन्ना फार्म तीनपानी बरेली रोड हल्द्वानी, धन सिंह पुत्र पूरन सिंह बिष्ट निवासी मानपुर पश्चिम देवलचौड़, महेंद्र सिंह पुत्र बिशन सिंह निवासी मानपुर उत्तर रामपुर रोड हल्द्वानी, खडक़ सिंह पुत्र प्रेम सिंह बिष्ट निवासी पाटी, चंपावत हाल विनोद भट्ट वाली गली सखावतगंज तिकोनिया हल्द्वानी और प्रमोद नेगी पुत्र इंद्र सिंह नेगी निवासी उत्तरांचल विहार कॉलोनी पीलीकोठी हल्द्वानी को गिरफ्तार किया। मौके से गोटी, प्लाई का बोर्ड और ताश की गड्डी भी बरामद की है।