हल्द्वानी-आनंदा में अर्थ डे पर बांटे पौधे, स्कूल में ऐसे की पुष्प वाटिका की शुरूआत

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क-आज आनंदा एकेडमी स्कूल डहरिया में विश्व अर्थ डे मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं द्वारा इस वर्ष पर विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें पोस्टर मेकिंग, भाषण, निबंध, पौधा रोपण आदि गतिविधियों के माध्यम से बच्चों ने ‘इको सिस्टम’ ग्लोबल वार्मिग, डिफोरेस्टेशन जैसे विषयों को उठाया। प्रबंधक भूपेन्द्र सिंह
 | 
हल्द्वानी-आनंदा में अर्थ डे पर बांटे पौधे, स्कूल में ऐसे की पुष्प वाटिका की शुरूआत

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क-आज आनंदा एकेडमी स्कूल डहरिया में विश्व अर्थ डे मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं द्वारा इस वर्ष पर विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें पोस्टर मेकिंग, भाषण, निबंध, पौधा रोपण आदि गतिविधियों के माध्यम से बच्चों ने ‘इको सिस्टम’ ग्लोबल वार्मिग, डिफोरेस्टेशन जैसे विषयों को उठाया। प्रबंधक भूपेन्द्र सिंह बिष्ट ने विद्यालय में ‘‘पुष्प वाटिका’’ की शुरुवात की तथा बच्चों ने विभिन्न प्रकार के पौधें भेंट किए।

हल्द्वानी-आनंदा में अर्थ डे पर बांटे पौधे, स्कूल में ऐसे की पुष्प वाटिका की शुरूआत

हल्द्वानी-आनंदा में अर्थ डे पर बांटे पौधे, स्कूल में ऐसे की पुष्प वाटिका की शुरूआत
इस अवसर पर भाषण, क्विज एवं आर्टिकल प्रजेंटेशन के माध्यम से भी बच्चों द्वारा प्राकृतिक संसाधनों का सीमित उपयोग करना, संरक्षित करना व ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने का संकल्प लिया गया। कायक्रम में कक्षा चार के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रकृति संरक्षण से संबन्धित नाटक प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्या रुपाली बिष्ट, रंजन मिश्रा, कमल तिवारी, दीपा पाण्डे, प्राक्षी ओझा, आइना भमराह, तनूजा शर्मा, पिंकी बिष्ट, सुनीता भाकुनी, चन्द्रकला बिष्ट, गौहर सिद्दिकी, नीलम शर्मा, पूजा मनराल, रिचा रौतेला, रेनू पंत आदि शिक्षिक-शिक्षिकाएं तथा विद्यार्थियों ने सहयोग दिया।