हल्द्वानी-आनंदा एकेडमी में मनाया शिक्षक दिवस, वी लव यूं टीचर गीत ने बांधा समा

हल्द्वानी-आज डहरिया स्थित आनंदा एकेडमी में शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रबंधक भूपेन्द्र सिंह बिष्ट तथा प्रधानाचार्या रुपाली बिष्ट ने मां सरस्वती तथा डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा बच्चों को शिक्षक दिवस का महत्व बताया। इसके बाद छात्रों ने अपने प्रिय शिक्षकों
 | 
हल्द्वानी-आनंदा एकेडमी में मनाया शिक्षक दिवस, वी लव यूं टीचर गीत ने बांधा समा

हल्द्वानी-आज डहरिया स्थित आनंदा एकेडमी में शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रबंधक भूपेन्द्र सिंह बिष्ट तथा प्रधानाचार्या रुपाली बिष्ट ने मां सरस्वती तथा डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा बच्चों को शिक्षक दिवस का महत्व बताया। इसके बाद छात्रों ने अपने प्रिय शिक्षकों के समक्ष रंगारंग कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया। जिनका आरंभ गुरु वंदना के साथ हुआ। छात्रा लक्षिता बोरा व छात्र विवेक ने भाषण के माध्यम से जीवन में शिक्षक का महत्व समझाया।

हल्द्वानी-आनंदा एकेडमी में मनाया शिक्षक दिवस, वी लव यूं टीचर गीत ने बांधा समा
इस मौके पर कक्षा 3 और कक्षा 4 के छात्र-छात्राओं द्वारा रोल प्ले किया गया जिसमें उन्होंने शिक्षक से लेकर विद्यार्थियों के जीवन की गति विधियों को दर्शाया। मंच सचांलन का कार्य कक्षा आठ की छात्रा आरजू ने किया। विद्यालय के सीनियर छात्रों द्वारा सामूहिक गीत (वी लव यूं टीचर) गाया गया तथा इस गाने के माध्यम से उन्होंने शिक्षक को बहुत सारा प्यार और आदर दिया तथा कक्षा 7 के नक्षत्रराज व कक्षा 6 के आदित्य जोशी द्वारा तबले की धुन पर तालों का प्रदर्शन किया गया।

हल्द्वानी-आनंदा एकेडमी में मनाया शिक्षक दिवस, वी लव यूं टीचर गीत ने बांधा समा
कक्षा 7 व कक्षा 8 के छात्रों द्वारा छात्र के जीवन में शिक्षक की क्या भूमिका होती है। इसे दर्शाने के लिए प्रकाश स्तम्भं नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर विक्रम बिष्ट, कमल तिवारी, चंद्रकला बिष्ट, सुनीता भाकुनी, मीनाक्षी तिवारी, दीपा पाण्डे, प्राक्षी ओझा, आइना भमरा, नीलम शर्मा, माया बिष्ट, रंजन मिश्रा, राजेन्द्र थापा, विरेन्द्र कुमार, नरेश कश्यप, पिंकी बिष्ट, गौहर सिद्दिकी, इत्यादि शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा विद्यार्थी मौजूद थे।