हल्द्वानी-आनंदा एकेडमी में ड्रिजल 2019 का समापन, लोकनृत्यों ने बिखेरी सुंदर छटा

Haldwani News-आज डहरिया स्थित आनंदा एकेडमी में इन्टर हाउस वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता, ’ड्रिजल 2019’ का समापन हुआ। कार्यक्रम का आरंभ संस्था के प्रबंधक भूपेन्द्र सिंह बिष्ट के द्वारा किया गया। उन्होंने बच्चों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए खेल का जीवन में महत्व बताया। विद्यालय की प्रधानाचार्या रुपाली बिष्ट ने बताया कि ड्रिजल 2019 स्कूल
 | 
हल्द्वानी-आनंदा एकेडमी में ड्रिजल 2019 का समापन, लोकनृत्यों ने बिखेरी सुंदर छटा

Haldwani News-आज डहरिया स्थित आनंदा एकेडमी में इन्टर हाउस वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता, ’ड्रिजल 2019’ का समापन हुआ। कार्यक्रम का आरंभ संस्था के प्रबंधक भूपेन्द्र सिंह बिष्ट के द्वारा किया गया। उन्होंने बच्चों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए खेल का जीवन में महत्व बताया। विद्यालय की प्रधानाचार्या रुपाली बिष्ट ने बताया कि ड्रिजल 2019 स्कूल का वार्षिक कार्यक्रम है जो कि हर वर्ष बच्चों के शारीरिक क्षमताओं के विकास, टीम भावना तथा खेलों के प्रति रुचि को विकसित करने के लिए आयोजित किया जाता है। सर्वप्रथम मार्च पास्ट करते हुए सभी टीमों द्वारा मंच को सलामी दी गई तथा इसके के बाद हाउस कैप्टनस द्वारा सभी खिलाडिय़ों का अतिथियों से परिचय करवाया गया। प्रतियोगिताओं का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुरेश चन्द्र पाण्डे, ललित सिंह मेहरा व संस्था के संस्थापक दीवान सिंह बिष्ट तथा प्रबंधक भूपेन्द्र सिंह बिष्ट ने झंडारोहण करके किया। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्या रुपाली
बिष्ट ने किया।

हल्द्वानी-आनंदा एकेडमी में ड्रिजल 2019 का समापन, लोकनृत्यों ने बिखेरी सुंदर छटा
मार्शल आर्ट कोच सौरभ गौड़ के नेतृत्व में विद्यालय के ताइक्वोंडो व कराटे के खिलाडिय़ों ने कई हैरतअंगेज करतब किए। अंत में रोहित फत्र्याल के निर्देशन में संस्कृति की छटा बिखरते हुए विभिन्न राज्यों के लोकनृत्यों की सुंदर छटा बिखेरी गई। टीम लीडर्स प्राक्षी ओझा, दीपा पाण्डे, चन्द्रकला बिष्ट एवं सुनीता भाकुनी की टीमों क्रमश: ब्लू पेथंर, फीनिक्स, किंगफिशर तथा मस्कटीयर, के मध्य चैंपियनशिप को लेकर कई प्रतियोगिताएं हुई। मस्कटीयर हाउस का नेतृत्व हाउस कैप्टन शिवम सिंह और माही रावत, फीनिक्स हाउस का नेतृत्व कैप्टन अंश बिष्ट तथा दीपा महेता, किंगफिशर हाउस का नेतृत्व विवेक मैनाली तथा प्रियंका भट्ट एवं ब्लू पेंथर हाउस का नेतृत्व प्रियाशु बिष्ट तथा प्रियादर्शनी भट्ट ने किया।

हल्द्वानी-आनंदा एकेडमी में ड्रिजल 2019 का समापन, लोकनृत्यों ने बिखेरी सुंदर छटा

विभिन्न प्रतियोगितााओं के बाद अंकों के आधार पर स्पोर्टस कोआर्डिनेटर विक्रम बिष्ट ने चैम्पियन टीम तथा व्यक्तिगत चैम्पियनशिप की घोषणा की। सर्वाधिक 485 अंक प्राप्त करके गत वर्षो की विजेता ब्लू पेंथर टीम को चैम्पियन घोषित किया गया। 428 अकों के साथ मस्किटीयर हाउस दूसरे स्थान तथा 399 अकों के साथ फिनिक्स हाउस तीसरे स्थान पर रहा। आशीष बिष्ट, कक्षा 3 सब जूनियर चैम्पियन बालक वर्ग रहे, आकांक्षा कश्यप कक्षा 6 सब जूनियर चैम्पियन बालिका वर्ग रहे, दक्ष नेगी कक्षा 6 जूनियर चैम्पियन बालक वर्ग रहा। महिमा धामी कक्षा 4 जूनियर चैम्पियन बालिका वर्ग रही। शिवम सिंह कक्षा 8 सीनियर चैम्पियन बालक वर्ग रहे और प्रियदर्शनी भट्ट कक्षा 8 सीनियर चैम्पियन बालिका वर्ग रही।

हल्द्वानी-आनंदा एकेडमी में ड्रिजल 2019 का समापन, लोकनृत्यों ने बिखेरी सुंदर छटा

इस मौके पर मुख्य अतिथि सुरेश चन्द्र पाण्डे, संस्था के संस्थापक दीवान सिंह बिष्ट, प्रंबधक भूपेन्द्र एवं प्रधानाचार्या रुपाली बिष्ट ने चैम्पियन हाउस को ’ड्रिजल 2019-20 की ट्राफी सौंपकर सम्मािनत किया। इस अवसर पर पीटीआई रंजन मिश्रा, मीनाक्षी तिवारी, माया बिष्ट, तनुजा शर्मा, मीनाक्षी पंत, गुजन जोशी्, सुषमा नेगी, मनीषा पंत, मिस्बा, गौहर सिद्दकी, कविता जोशी, कल्पना रावत, राहुल आगरी, राजेन्द्र थापा, विरेन्द्र कुमार सहित सभी शिक्षक शिक्षिकायें, बच्चें तथा बडी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे।