हल्द्वानी-आनंदा एकेडमी में मची दिवाली मेले की धूम, कुमाऊंनी गीतों पर थिरके लोग

Haldwani news- डहरिया स्थित आनंदा एकेडमी में दिपावली महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसके अन्तर्गत विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्धारा उल्लासित एवं प्रफुल्लित होकर हस्त शिल्प (हस्त निर्मित) हदृयस्पर्शी कलाकृतियों की रचनात्मक सामग्रियों की प्रदर्शनियों का मंचन विद्यालय प्रांगण में किया गया। छात्र-छात्राओं द्धारा स्वरचित सामाग्रियों से सुसज्जित विद्यालय प्रांगण एक अप्रितम सुन्दरता एवं आकर्षण का
 | 
हल्द्वानी-आनंदा एकेडमी में मची दिवाली मेले की धूम, कुमाऊंनी गीतों पर थिरके लोग

Haldwani news- डहरिया स्थित आनंदा एकेडमी में दिपावली महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसके अन्तर्गत विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्धारा उल्लासित एवं प्रफुल्लित होकर हस्त शिल्प (हस्त निर्मित) हदृयस्पर्शी कलाकृतियों की रचनात्मक सामग्रियों की प्रदर्शनियों का मंचन विद्यालय प्रांगण में किया गया। छात्र-छात्राओं द्धारा स्वरचित सामाग्रियों से सुसज्जित विद्यालय प्रांगण एक अप्रितम सुन्दरता एवं आकर्षण का केन्द्र प्रतीत हो रहा था।

हल्द्वानी-आनंदा एकेडमी में मची दिवाली मेले की धूम, कुमाऊंनी गीतों पर थिरके लोग

विद्यालयी छात्र-छात्राओं के अतिरिक्त विविध जन सेवा संस्थानों जैसे सुनीता वर्मा द्धारा सचांलित रोशनी सोसायटी एवं सोनिका पंत द्धारा सचांलित महिला मंगल दल के सदस्यों द्धारा भी आनन्दा एकेडमी में आयोजित दीपावली मेले में छात्रों के साथ बढ़-चढकर प्रतिभाग किया गया।

हल्द्वानी-आनंदा एकेडमी में मची दिवाली मेले की धूम, कुमाऊंनी गीतों पर थिरके लोग

इस अवसर पर मुख्य अतिथि पार्षद चन्द्रशेखर काडंपाल ने यथा समय विद्यायल प्रांगण मेें उपस्थित होकर समस्त छात्र-छात्राओं एवं अभिभावक को प्रोत्साहित किया। विद्यालय के कनिष्ठ वर्ग के छात्र-छात्राओं के द्धारा हनुमान चालीसा, राम कथा एवं जेष्ठ्य वर्ग के छात्रों द्धारा कुमांऊनी गीतों में लोकनृत्य प्रस्तुत कर वातावरण को और अधिक मनोहर एवं मंत्रमुग्ध कर दिया गया। विद्यालय के प्रबंधक भूपेन्द्र सिंह बिष्ट ने जनता को सामाजिक कर्तव्यों से अवगत करवाया गया। एवं समाज को एक नई पहल हेतु जागरुक किया गया।

हल्द्वानी-आनंदा एकेडमी में मची दिवाली मेले की धूम, कुमाऊंनी गीतों पर थिरके लोग

कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए प्रधानाचार्या रुपाली बिष्ट द्धारा छात्रों एवं अभिभावकों का उचित मार्ग दर्शन कर एक विशेष समाज की स्थापना हेतु नई पहल की गई। इस अवसर पर आनन्दा स्टॉफ के सभी अध्यापक, अध्यापिकाओं, छात्र-छात्राओं एवं समस्त कर्मचारियों ने अपना अमूल्य योगदान प्रदान किया।