हल्द्वानी- आनंदा एकेडमी ने इस अंदाज में मनाया कारगिल दिवस, इन विद्यार्थियों ने जीते पुरस्कार

डहरिया स्थित आनंदा एकेडमी में आज कारगिल दिवस मनाया गया। सरहद पर वीरगति को प्राप्त हुए उन वीर जवानों जिन्होंने देश की रक्षा में खुद को समर्पित कर दिया। धन्य थे वह वीर जवान उन्ही वीरों की याद में उन्हे श्रद्धाजलि अर्पित करते हुए विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्धारा देश-प्रेम से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए
 | 
हल्द्वानी- आनंदा एकेडमी ने इस अंदाज में मनाया कारगिल दिवस, इन विद्यार्थियों ने जीते पुरस्कार

डहरिया स्थित आनंदा एकेडमी में आज कारगिल दिवस मनाया गया। सरहद पर वीरगति को प्राप्त हुए उन वीर जवानों जिन्होंने देश की रक्षा में खुद को समर्पित कर दिया। धन्य थे वह वीर जवान उन्ही वीरों की याद में उन्हे श्रद्धाजलि अर्पित करते हुए विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्धारा देश-प्रेम से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इसके साथ-साथ क्राँस कन्ट्री रेस का आयोजन खेल समन्वयक विक्रम बिष्ट द्धारा किया गया।

हल्द्वानी- आनंदा एकेडमी ने इस अंदाज में मनाया कारगिल दिवस, इन विद्यार्थियों ने जीते पुरस्कार

जिसमें सीनियर वर्ग (बालक वर्ग) में शिवम सिंह कक्षा-आठ, आयुश सिंह कक्षा-सात, तुषार राना कक्षा-आठ, तथा बालिका वर्गे में हेमा रौतेला कक्षा-सात, दीपा महेता कक्षा-आठ, सोनी धानक कक्षा-सात व जूनियर वर्ग बालक वर्गे में दक्ष नेगी कक्षा-छः, मयंक मेहरा कक्षा-छः, आयुश नेगी कक्षा-पाँच, तथा बालिका वर्गे में पलक सिंह कक्षा-छः, स्नेहा भटट् कक्षा-छः, मोनिका अधिकारी कक्षा-छः बच्चों ने क्रमशः प्रथम, द्धितीय एंव तृतीय स्थान प्राप्त किया।

हल्द्वानी- आनंदा एकेडमी ने इस अंदाज में मनाया कारगिल दिवस, इन विद्यार्थियों ने जीते पुरस्कार

इस अवसर पर प्रंबधक भूपेन्द्र सिंह बिष्ट एवं प्रधानाचार्या रुपाली बिष्ट ने वीरों के बलिदान और समर्पण की गाथाएँ बच्चों को सुनाई। तथा उन्हें देश प्रेम की भावना के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर रंजन मिश्रा, कमल तिवारी, चन्द्रकला बिष्ट,, दीपा पाण्डे, प्राक्षी ओझा, आइना भमराह, तनूजा शर्मा, पिंकी बिष्ट, सुनीता भाकुनी, विरेन्द्र कुमार, राजेन्द्र थापा, राहुल आगरी, इत्यादि शिक्षिक-शिक्षिकाएं तथा विद्यार्थी उपस्थित थे।