हल्द्वानी -अमृत योजना से राजपुरा में मिलेगा पीने का पानी, सासंद भट्ट ने किया योजना का शुभारंभ

Haldwani News-आज सांसद अजय भट्ट ने अमृत योजना के अन्तर्गत राजपुरा पेयजल योजना के पुनर्गठन कार्य लागत 233.25 लाख की योजना का भूमि पूजन कर कार्य शुभारंभ किया। इस अवसर पर सांसद अजय भट्ट ने कहा कि हर घर में नल और हर नल में जल के उद्देश्य की पूर्ति के लिए सरकार लगातार काम
 | 
हल्द्वानी -अमृत योजना से राजपुरा में मिलेगा पीने का पानी, सासंद भट्ट ने किया योजना का शुभारंभ

Haldwani News-आज सांसद अजय भट्ट ने अमृत योजना के अन्तर्गत राजपुरा पेयजल योजना के पुनर्गठन कार्य लागत 233.25 लाख की योजना का भूमि पूजन कर कार्य शुभारंभ किया। इस अवसर पर सांसद अजय भट्ट ने कहा कि हर घर में नल और हर नल में जल के उद्देश्य की पूर्ति के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। सरकार द्वारा लक्ष्य रखा गया है कि अमृत रूपी पेयजल की किसी भी क्षेत्र में दिक्कत न हो। विभिन्न क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति एवं अन्य उद्देश्यों की पूर्ति के लिए केन्द्र सरकार द्वारा जमरानी बांध परियोजना को मंजूरी देते हुए धनराशि स्वीकृत कर दी गयी।

हल्द्वानी -अमृत योजना से राजपुरा में मिलेगा पीने का पानी, सासंद भट्ट ने किया योजना का शुभारंभ

उन्होंने बताया कि शीर्घ ही बांध निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि देश की बढ़ती जनसंख्या व जल के अत्यधिक दोहन से भूमिगत जल का स्तर लगातार नीचे जा रहा है। हमें आवश्यकता है कि हम भूमिगत जल के साथ ही, बिजली, पेट्रोल, डीजल, वन आदि का उचित उपयोग करें। उन्होंने कहा कि मानव जाति के कल्याण हेतु खनिज सम्पदा, जल एवं जंगलों का अनुचित दोहन रोकना होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की गरीब जनता का दु:ख दर्द समझा। गरीबों के दु:खों के निदान के लिए शौचालय, बिजली, गैस के साथ ही विभिन्न पेंशन योजनाएं चलायी हैं।
हल्द्वानी -अमृत योजना से राजपुरा में मिलेगा पीने का पानी, सासंद भट्ट ने किया योजना का शुभारंभ
राजपुरा पेयजल योजना वितरण प्रणाली राजपुरा क्ष़्ोत्र के वार्ड नम्बर 12,13,14 में 4955 मीटर नई पाईप लाइन बछाई जायेगी। जिससे क्षेत्र के पेयजल परिवारों की 2830 जनसंख्या को लाभ मिलेगा। क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति के लिए 2 नग नलकूप व 2 ओवर हैड टैंक का उपयोग भी किया जाएगा। मेयर जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला ने कहा कि नगर निगम घाटे से उबर चुका है। शहर के चहुमुॅखी विकास हेतु नगर निगम लगातार कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि 39 करोड़ की लागत से 800 बीघा जमीन में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट लगाने के साथ ही सीवर लाईव व पेयजल लाईनें बिछाने की दिशा में भी सार्थक प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान कार्यक्रम में राज्य मंत्री अजय राजौर, पार्षद मुन्नी कश्यप, महेश चन्द्र, राजेन्द्र अग्रवालए डेविड, विनीत उपाध्याय, राजेन्द्र सुयाल, दिनेश रंधावा, चंपा रंधावा, दया किशन पोखरिया आदि मौजूद थे।