हल्द्वानी-आम्रपाली के छात्रों को इन बहुराष्ट्रीय कंपनियों में मिला रोजगार, सैलरी पैकेज देख खिले छात्रों के चेहरे

हल्द्वानी-आम्रपाली संस्थान की विगत वर्षों की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी इंजीनियरिंग कालेज के विद्यार्थियों का प्रमुख राष्ट्रीय एवं बहुराष्ट्रीय कंपनियों में चयन हुआ है, जिसमें टीसीएस, विप्रो, स्मार्ट डाटा, मोबिलोएट, कोग्निक्षीया, सीआईएस, विनकुलर टेस्टिंग, स्नैपी हायर, टैक्सट्रोन, कम्पूटरोनिक्स, एक्स्ट्रा माक्र्स, सन वैक्यूम फॉर्मेंर्स आदि प्रमुख हैं। संस्थान के निदेशक प्रोफेसर डॉ.
 | 
हल्द्वानी-आम्रपाली के छात्रों को इन बहुराष्ट्रीय कंपनियों में मिला रोजगार, सैलरी पैकेज देख खिले छात्रों के चेहरे

हल्द्वानी-आम्रपाली संस्थान की विगत वर्षों की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी इंजीनियरिंग कालेज के विद्यार्थियों का प्रमुख राष्ट्रीय एवं बहुराष्ट्रीय कंपनियों में चयन हुआ है, जिसमें टीसीएस, विप्रो, स्मार्ट डाटा, मोबिलोएट, कोग्निक्षीया, सीआईएस, विनकुलर टेस्टिंग, स्नैपी हायर, टैक्सट्रोन, कम्पूटरोनिक्स, एक्स्ट्रा माक्र्स, सन वैक्यूम फॉर्मेंर्स आदि प्रमुख हैं। संस्थान के निदेशक प्रोफेसर डॉ. एमके पांडेय ने बताया कि इस वर्ष विद्यार्थियों के चयन के लिए प्लेसमेंट विभाग ने 51 साक्षात्कार का प्रबंध कराया। उन्होंने आगे बताया कि इस वर्ष विद्यार्थियों का अधिकतम पैकेज 4.07 लाख रहा और औसतन पैकेज 2.08 लाख रहा। कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के हिमांशु उप्रेती का चयन टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) में व गगनप्रीत कौर का चयन विप्रो लिमिटेड में बतौर सॉफ्टवेयर डेवलपर हुआ है। दोनों ही भारत की प्रतिष्ठित बहुराष्ट्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी सेवा कंपनी है जिनका मुख्यालय क्रमश: मुंबई, महाराष्ट्र एवं बेंगलुरु, कर्नाटक में स्थित है। गगनप्रीत का चयन इंदौर स्थित सीएमएम लेवल 3, साइबर इंफ्रास्ट्रक्चर (सीआईएस) तथा स्मार्ट डाटा जो कि प्रतिष्ठित सूचना एवं प्रौद्योगिकी कंपनी में सॉफ्टवेयर एसोसिएट के पद के लिए कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के विद्यार्थी योगेश शर्मा, ओमिका लटवाल, गौरव जोशी, पारस चावला तथा रिजुल कुमार का चयन हुआ है। कविता सिंह, हर्षिता झा, कोमल पसरीचा आदि का चयन बतौर नेटवर्क एनालिस्ट कोग्निक्षीया डिजिटल प्रशिक्षण कंपनी में हुआ है।

हल्द्वानी-आम्रपाली के छात्रों को इन बहुराष्ट्रीय कंपनियों में मिला रोजगार, सैलरी पैकेज देख खिले छात्रों के चेहरे

2.08 लाख है औसतन पैकेज

मोबिलोएट ब्लॉकचैन, आर्टिविफिशियल इंटेलिजेंस, इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स, बॉट, मोबाइल और वेब के लिए एंड टू एंड सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के क्षेत्र में कार्यरत है, में रोहित सिंह राणा, गौरव सिंह देव, पंकज गुरूरानी, ज्योति चुफाल का चयन हुआ है। विंकुलर टेस्टिंग लैब्स इंडिया प्रा. लिमिटेड, जो कि एक परीक्षण और प्रमाणन कंपनी है। इस वर्ष कि प्लेसमेंट ड्राइव में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के विद्यार्थी ज्योति चुफाल, कौशल शाही, मेधा भट्ट, रजत कुमार, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के निशांत गोला, रईश मुश्ताक़ एवं कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के रुद्रांश सक्सेना व तनूजा तिवारी का चयन बतौर प्रोजेक्ट एसोसिएट हुआ है। कम्पूटरोनिक्स सिस्टम भारत,अमेरिका और ब्रिटेन में कार्यरत एक बहुराष्टीय कंपनी है जो कि सूचना एवं प्रौद्योगिकी सेवाओं, विकास और आउटसोर्सिंग के क्षेत्र में कार्य करती है। इस वर्ष मैकेनिकल इंजीनियरिंग के विद्यार्थी कमल बिष्ट , इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के विद्यार्थी करन सती एवं कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के छात्र रिजुल कुमार का चयन बतौर ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी हुआ है।

हल्द्वानी-आम्रपाली के छात्रों को इन बहुराष्ट्रीय कंपनियों में मिला रोजगार, सैलरी पैकेज देख खिले छात्रों के चेहरे

युवाओं का भविष्य संवारने में आम्रपाली अव्वल

टैक्सट्रोन टेक्नोलॉजीज में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र मोहित भट्ट, गौरव बिष्ट एवं इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स के छात्र कार्तिकेय शुक्ला का चयन बतौर ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी हुआ है। मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र रक्षित सम्मल का चयन बातौयर फाइनेंस ट्रेनी कैपिटल एम नामक कंपनी में हुआ है। गुडगांव स्थित थर्मामीटरिंग, इंजेक्शन मोल्डिंग प्लास्टिक इंजेक्शन मोल्डिंग और इंजेक्शन मोल्डिंग मशीनरी के निर्माता सन वैक्यूम फॉर्मर्स में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के करन शर्मा व मोहित भट्ट का चयन बतौर ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी हुआ है। इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के छात्र रईश मुश्ताक़ का चयन एक्स्ट्रा माक्र्स नामक कंपनी में बतौर बिजऩेस डेवलपमेंट एक्सेक्यूटिव किया गया है। डायरेक्टर प्लेसमेंट प्रोफेसर डॉ. सिद्दार्थ शर्मा ने बताया कि इस वर्ष इंदौर स्थित सीएमएम लेवल 3, साइबर इंफ्रास्ट्रक्चर सीआईएस नामक प्रमुख कंपनी के साथ संस्थान का एमओयू व सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस का 3 वर्षों का करार हुआ जिससे भविष्य में विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। रोजगार की महत्वता समझते हुए संस्थान ने अनेक कार्यक्रम चलाएं हैं जिनसे विद्यार्थियों की रोजगार परकता बढ़ाई जा सकें। संस्थान विद्यार्थियों के लिए विभिन्न कंपनियों में साक्षात्कार का प्रबंध करवाने के साथ-साथ उनको साक्षात्कार के लिए तैयार करता है तथा उनके व्यक्तित्व-विकास पर विशेष ध्यान देता है।

12 साल में 2200 छात्रों को मिला रोजगार

आम्रपाली संस्थान में बीटेक कोर्स की शुरुआत सन 2006 में हुई। विगत 12 वर्षों में लगभग 2200 विद्यार्थी कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में बी टेक कोर्स में उत्तीर्ण हुए हैं। संस्थान में पढ़े विद्यार्थी इनफोसिस, टीसीएस, विप्रो, एक्सेंचर, ओरेकल, अशोका लेलैंड व् अमेजऩ जैसी प्रमुख बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत हैं। कई विद्यार्थी विभिन्न सरकारी क्षेत्रों में भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इस अवसर पर संस्थान के सचिव नरेंद्र ढींगरा, सीईओ डा. संजय ढींगरा, कोषाध्यक्ष बिंदु चावला, रजिस्ट्रार डा. पंकज साह सहित समस्त शिक्षकों ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं व्यक्त की।