हल्द्वानी-अमर लोकगायक पप्पू कार्की का फ्वां बागा रे सांग 10 लाख के करीब, लोगों ने किये ऐसे कमेंट

हल्द्वानी- (जीवन राज)-(पप्पू कार्की हिट कुमाऊनी सांग- pappu karki kumauni hit song ) (पप्पू कार्की हिट कुमाऊनी सांग- pappu karki kumauni hit song )अमर लोकगायक स्व. पप्पू कार्की द्वारा गाया गया अंतिम गीत फ्वां बागा रे ने इन दिनों पूरे उत्तराखंड में धूम मचा रखी है। –(पप्पू कार्की हिट कुमाऊनी सांग- pappu karki kumauni hit
 | 
हल्द्वानी-अमर लोकगायक पप्पू कार्की का फ्वां बागा रे सांग 10 लाख के करीब, लोगों ने किये ऐसे कमेंट

हल्द्वानी- (जीवन राज)-(पप्पू कार्की हिट कुमाऊनी सांग- pappu karki kumauni hit song ) (पप्पू कार्की हिट कुमाऊनी सांग- pappu karki kumauni hit song )अमर लोकगायक स्व. पप्पू कार्की द्वारा गाया गया अंतिम गीत फ्वां बागा रे ने इन दिनों पूरे उत्तराखंड में धूम मचा रखी है। (पप्पू कार्की हिट कुमाऊनी सांग- pappu karki kumauni hit song ) स्व. कार्की के इस अंतिम गीत को उनके चाहने वालों ने खूब पसंद किया। 13 जुलाई को रिलीज हुए इस गीत को अभी तक 954026 लाख व्यूज मिल चुके हैं। पप्पू कार्की के साथ इस गीत में अपनी आवाज दी है लोकगायक संदीप सोनू और कल्पना चौहान ने। इससे पहले इस गीत को गढ़वाल के लोकगायक चन्द्रसिंह राही ने गाया था। पप्पू कार्की की आवाज में इस गीत के रिलीज होते ही उनके चाहने वालों ने कई भावुन कमेंट किये। साथ ही सदा अमर रहने की बात लिखी।

पप्पू कार्की के आधे गीत को पूरा किया सोनू ने

नीलम उत्तराखंडी से रिलीज हुए इस गाने ने कुमाऊं ही नहीं गढ़वाल में भी खूब धूम मचा रखी है। लोकगायक संदीप सोनू ने बताया कि अमर लोकगायक स्व. पप्पू कार्की द्वारा इस गीत की रिकॉडिंग 12 जून को होनी थी लेकिन उससे पहले वह एक हादसे का शिकार हो गये। इसके बाद नीलम उत्तराखंडी स्टूडियों में यह गीत पेडिंग पड़ा रहा। पप्पू कार्की द्वारा गाये इस आधे गीत को पूरा करने के लिए नीलम स्टूडियों ने संदीप सोनू से संपर्क किया और उनके साथी संदीप सोनू को चुनाद्ध जिसके बाद इस गीत में संदीप सोनू और कल्पना चौहान अपनी आवाज दी। इस तीन गायकों द्वारा इस गीत का पूरा किया गया। साथ ही इस गीत को पूरा करने में नीलम उत्तराखंडी के निर्माता कृष्ण कुमार चौधरी के पुत्र प्रशांत चौधरी ने महत्तवपूर्ण योगदान दिया।

कई सुपरहिट गीत दे चुके हैं सोनू

यह गीत यू-ट्यूब पर 10 लाख पहुंचने के करीब है। इससे पहले लोकगायक संदीप सोनू कई हिट गाने दे चुके हैं। फ्वां बागा रे के अलावा उन्होंने नाम अमर रौलो, तारा एक तारा, सुन की थाली मा, तीलैगा तैरी लैम्बी लैटी, चांचरी हिमुली, धानुली, बोल रितु बोल जैसे सुपरहिट गीत दिये है। संदीप शुरू से अमर लोकगायक स्व. पप्पू कार्की के साथ जुड़े थे आज वह पीके ग्रुप से जुड़े है जो समय-समय नये-नये गीतों से लोगों के दिलों में अपना कब्जा जमाने में सफल साबित हुए है। उन्होंने बताया कि जल्द ही उनके कई नये गीत लांच होने वाले है। दर्शकों को भी उनके इन गीतों का बेसब्री से इंतजार है।