हल्द्वानी- आग से निपटने के लिए STH में किये गए ये सारे इंतजाम, मॉक ड्रिल का हुआ आयोजन

हल्द्वानी के सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में फायर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य चिकित्सालय में कार्य करने वाले चिकित्सक, नर्सिग स्टाफ, वार्ड, बॉय, वार्ड आया तथा आन्य कर्मचारियों को आग लगने की स्थिति में आग को कैसे काबू किया जाय तथा इसके उपाय तथा रोकथाम के बारे में जानकारी दी गयी। मॉक
 | 
हल्द्वानी- आग से निपटने के लिए STH में किये गए ये सारे इंतजाम, मॉक ड्रिल का हुआ आयोजन

हल्द्वानी के सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में फायर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य चिकित्सालय में कार्य करने वाले चिकित्सक, नर्सिग स्टाफ, वार्ड, बॉय, वार्ड आया तथा आन्य कर्मचारियों को आग लगने की स्थिति में आग को कैसे काबू किया जाय तथा इसके उपाय तथा रोकथाम के बारे में जानकारी दी गयी। मॉक ड्रिल के दौरान फायर सेफ्टी आफिसर मनिन्दर सिंह पाल ने आग संबन्धित दुर्घटनाओं एवं बचाव के उपायों की जानकारी दी।

हल्द्वानी- आग से निपटने के लिए STH में किये गए ये सारे इंतजाम, मॉक ड्रिल का हुआ आयोजन

फायर कन्ट्रोल रूम स्थापित

फायर सेफ्टी आफिसर ने बताया कि आग लगने के कारण तीन प्रकार के होते हैं। जिनमें मुख्य रूप से- लकडी, कपडा, फर्नीचर, घरेलू गैस द्वारा या डीजल, लुब्रीकेन्ट व अन्य ज्वलनशील पदार्थों, इलैक्ट्रिकसिटी के शार्ट सर्किट शामिल है। चिकित्सालय में फायर अलार्म सिस्टम भी स्थापित किये गये है जो 40 डिग्री से ज्यादा तापमान होने पर डिटेक्टर कार्य करता है। चिकित्सालय के अंतर्गत फायर कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है तथा चिकित्सालय में महत्वपूर्ण जगहों में अग्निशमन के यन्त्रों को लगाया गया है।

हल्द्वानी- आग से निपटने के लिए STH में किये गए ये सारे इंतजाम, मॉक ड्रिल का हुआ आयोजन

कर्मचारियों को हो पूरी जानकारी

चिकित्सा अधीक्षक डा. अरूण जोशी ने बताया गया कि पूर्व में कलकत्ता में एक निजी चिकित्सालय में भीषण आग लगने से भयावह दुर्घटना हो गयी थी। ऐसी दुर्घटनाओं से बचने के लिए समय-समय पर अग्निशमन यन्त्रों को चेक किया जाना आवश्यक है। अग्निशमन यन्त्रों की जानकारी कर्मचारियों को देना भी आवश्यक है। इस अवसर पर राजकीय मेडिकल काॅलेज के संकाय सदस्य, चिकित्सक वर्ग, नर्सिग स्टाफ, अधिकारी वर्ग, कर्मचारी वर्ग, फायर मैन, सुरक्षा गार्ड आदि उपस्थित रहे।