हल्द्वानी-आकाश इंस्टीट्यूट के 49 छात्रों ने नीट (NEET) 2019 में लहराया परचम, देखिये आकाश के टॉपरों की लिस्ट

हल्द्वानी-आकाश इंस्टीट्यूट के 30 छात्रों ने शीर्ष 50 में जगह बनाई है, जिनमें से 9 छात्रों को शीर्ष 10 में जगह मिली है। आकाश इंस्टीट्यूट के 30 छात्रों ने नीट 2019 में शीर्ष 50 अखिल भारतीय रैंक में जगह हासिल की है, जिनमें से 22 छात्र इसके क्लासरूम प्रोग्राम के हैं। इसके अलावा, 9 छात्र
 | 
हल्द्वानी-आकाश इंस्टीट्यूट के 49 छात्रों ने नीट (NEET) 2019 में लहराया परचम, देखिये आकाश के टॉपरों की लिस्ट

हल्द्वानी-आकाश इंस्टीट्यूट के 30 छात्रों ने शीर्ष 50 में जगह बनाई है, जिनमें से 9 छात्रों को शीर्ष 10 में जगह मिली है। आकाश इंस्टीट्यूट के 30 छात्रों ने नीट 2019 में शीर्ष 50 अखिल भारतीय रैंक में जगह हासिल की है, जिनमें से 22 छात्र इसके क्लासरूम प्रोग्राम के हैं। इसके अलावा, 9 छात्र टॉप 10 में शामिल है जो एक उल्लेखनीय उपलब्धि है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा घोषित किए गए अभूतपूर्व परिणामों के बारे में बात करते हुए आकाश हल्द्वानी के निदेशक भरत गोयल ने कहा कि ‘‘नीट (यूजी) 2019 में अच्छा प्रदर्शन करने वाले सभी छात्रों को बधाई। इसका श्रेय हमारे छात्रों और फैकल्टी द्वारा किए गए कठिन परिश्रम और आकाश में परीक्षा की गुणवत्ता पूर्ण तैयारी को जाता है। मैं उन सभी छात्रों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।’’

हल्द्वानी-आकाश इंस्टीट्यूट के 49 छात्रों ने नीट (NEET) 2019 में लहराया परचम, देखिये आकाश के टॉपरों की लिस्ट

आकाश क्लासरूम प्रोग्राम के टॉप 10 में आने वाले छात्र-

भाविक बंसल, रैंक 2
अक्षत कौशिक, रैंक 3
स्वस्तिक भाटिया, रैंक 4
अनंत जैन, रैंक 5
सार्थक भट, रैंक 6
ध्रुव कुशवाहा, रैंक 8
मिहिर राय, रैंक 9

हल्द्वानी सेंटर से कृति सेठी रही टॉपर

मेडिकल प्रवेश परीक्षा की बदलती आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए आकाश इंस्टीट्यूट का लक्ष्य, विशिष्ट रूप से निर्मित संरचनाबद्ध पाठ्यक्रम के द्वारा विद्यार्थियों को सैद्धांतिक व अनिवार्य तकनीकी ज्ञान के साथ तैयार करना है। नवीनतम परिणामों ने एक बार फिर से यह सिद्ध कर दिया है, कि आकाश इंस्टीट्यूट गुणवत्तापूर्ण शिक्षण द्वारा विद्यार्थियों को प्रतियोगी सफलता प्राप्त करने के लिए तैयार कर संपूर्ण देश में टॉपर्स प्रदान कर रहा है। हल्द्वानी सेंटर से कृति सेठी ने 639 अंकों के साथ, कौशल जोशी ने 625, दीपांकक्षा जोशी ने 620, सपना पाण्डे ने 608 तथा मेघा गुप्ता ने 600 अंकों के साथ उच्चत्तम अंक प्राप्त किये। हल्द्वानी ब्रांच से 280 विद्यार्थी क्वालिफाइड हुए।