हल्द्वानी-दिनभर लगा रहा अजय भट्ट को बधाई देने वालों का तांता, विधायक, राजमंत्री और शिक्षाविदों ने दी बधाई

हल्द्वानी-लोकसभा चुनाव में नैनीताल सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व सीएम हरीश रावत को तीन लाख से ऊपर वोटों से हरा दिया। प्रदेश की सबसे हॉट सीट रही नैनीताल सीट पर भाजपा को जीत दिलाई। इसके लिए खुद अजय भट्ट ने दिन-रात अपने कार्यकर्ताओं के साथ मेहनत की। इसके अलावा नैनीताल
 | 
हल्द्वानी-दिनभर लगा रहा अजय भट्ट को बधाई देने वालों का तांता, विधायक, राजमंत्री और शिक्षाविदों ने दी बधाई

हल्द्वानी-लोकसभा चुनाव में नैनीताल सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व सीएम हरीश रावत को तीन लाख से ऊपर वोटों से हरा दिया। प्रदेश की सबसे हॉट सीट रही नैनीताल सीट पर भाजपा को जीत दिलाई। इसके लिए खुद अजय भट्ट ने दिन-रात अपने कार्यकर्ताओं के साथ मेहनत की। इसके अलावा नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले के विधायक भी अजय भट्ट के कंधे से कंधा मिलाकर चलते दिखे। नवनिर्वाचति सांसद अजय भट्ट को इस बड़ी जीत की बधाई देने वालों का तांता लगा है। उन्हें कोई फोन पर तो कई बड़े नेता हल्द्वानी में उनके आवास पर बधाई देने पहुंच रहे हैं। आज दिनभर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा रहा है।

हल्द्वानी-दिनभर लगा रहा अजय भट्ट को बधाई देने वालों का तांता, विधायक, राजमंत्री और शिक्षाविदों ने दी बधाई

इस दौरान बधाई देने वालों में नैनीताल विधायक संजीव आर्य, रुद्रपुर विधायक राजकुमारी ठुकराल, सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष अजय राजौर, नगरीय पर्यावरण संरक्षण परिषद के उपाध्यक्ष प्रकाश हर्बोला, मेयर जोगेन्द्र रौतेला, कुमाऊं मंडल विकास निगम की उपाध्यक्ष रेनू अधिकारी, भाजपा प्रवक्ता बिंदेश गुप्ता एवं शिक्षाविद आरपी सिंह समेत कई भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे।

हल्द्वानी-दिनभर लगा रहा अजय भट्ट को बधाई देने वालों का तांता, विधायक, राजमंत्री और शिक्षाविदों ने दी बधाई

हरदा को सबसे बड़े अंतर से हराया

गौरतलब है कि नैनीताल सीट पर भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट को केन्द्र से लेकर राज्य तक भरपूर सहयोग मिला। इस बार सबसे हॉट सीट में नैनीताल सीट का नाम शामिल था। क्योंकि यहां एक ओर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट खड़े थे तो दूसरी ओर उनका मुकाबला करने के लिए प्रदेश के पूर्व सीएम कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत मैदान में थे।

हल्द्वानी-दिनभर लगा रहा अजय भट्ट को बधाई देने वालों का तांता, विधायक, राजमंत्री और शिक्षाविदों ने दी बधाई

ऐसे में यह मुकाबला बड़ा दिलचस्प हो गया था। लेकिन इस मुकाबले को जीतने में पूर्व सीएम एक बार फिर बहुत पीछे रह गये। वही भट्ट की जीत में रुद्रपुर में पीएम नरेन्द्र मोदी की रैली से बड़ा असर हुआ। सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत लगातार जिले भर में अजय भट्ट के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित करते रहे।

हल्द्वानी-दिनभर लगा रहा अजय भट्ट को बधाई देने वालों का तांता, विधायक, राजमंत्री और शिक्षाविदों ने दी बधाई

लोकसभा चुनाव में सबसे ज्यादा सक्रिय भाजपा रही। खासकर नैनीताल सीट पर सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य, जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत, नैनीताल विधायक संजीव आर्य, मेयर जोगेन्द्र रौतेला और कई मंडल अध्यक्ष समेत भाजपा के हजारों कार्यकर्ता भाजपा प्रत्याशी भट्ट के जीत राह बनाने में जुटे रहे। अंत में अजय भट्ट ने पूर्व सीएम हरीश रावत को भारी मतों से हरा दिया जो हरीश रावत के करियर की सबसे बड़ी हार साबित हुई।