हल्द्वानी-अजय भट्ट के पक्ष में सीएम त्रिवेन्द्र चुनावी सभा में पहुंचे भीमताल, तो ग्रामीणों ने कर दी इस बात की शिकायत

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क- आज मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पहली बार भीमताल में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने लोगों की हर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने सीएम को एक ज्ञापन देते हुए कहा कि यहां अधिकारियों द्वारा उन्हें निजी आवास के नक्शे पास नहीं किये जाते है जबकि
 | 
हल्द्वानी-अजय भट्ट के पक्ष में सीएम त्रिवेन्द्र चुनावी सभा में पहुंचे भीमताल, तो ग्रामीणों ने कर दी इस बात की शिकायत

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क- आज मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पहली बार भीमताल में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने लोगों की हर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने सीएम को एक ज्ञापन देते हुए कहा कि यहां अधिकारियों द्वारा उन्हें निजी आवास के नक्शे पास नहीं किये जाते है जबकि बाहरी लोगों द्वारा झील के समीप पहाड़ी पर धड़ल्ले से निर्माण कार्य किया जा रहा है। साथ ही हरे पेड़ों का कटान भी किया गया है। जिससे झील का पानी दूषित हो रहा है। उन्होंने तत्काल प्रभाव से इस अवैध निर्माण को रोकने की मांग की। सीएम ने उन्हें आश्वासन दिया।

हल्द्वानी-अजय भट्ट के पक्ष में सीएम त्रिवेन्द्र चुनावी सभा में पहुंचे भीमताल, तो ग्रामीणों ने कर दी इस बात की शिकायत

हरीश रावत को हारने की पुरानी आदत- सीएम

इससे पहले भीमताल रवाना होते समय हल्द्वानी में पत्रकारों से वार्ता के दौरान सीएम त्रिवेद्र रावत ने कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा की लहर है। कांग्रेस से हमारा कोई मुकाबला नहीं है। केन्द्र सरकार के विकास कार्यों से जनता खुश है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अभी तक अपने उम्मीदवारों की सूची तय नहीं कर पायी। पूर्व सीएम हरीश रावत की नैनीताल सीट से दावेदारी पर सीएम त्रिवेन्द्र रावत ने कहा कि हरीश रावत को हारने की पुरानी आदत है। नैनीताल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट की भारी मतों से जीत होगी। भाजपा ने पिछले लोकसभा चुनावों मेंं पांचों सीटों पर परचम लहराया था यही इतिहास भाजपा इस बार भी दोहरायेेंगी।