हल्द्वानी- हरिद्वार में मासूम के साथ हुई हैवानियत के बाद आप ने निकाला कैंडल मार्च, इंसाफ दिलाने की मांग

हल्द्वानी में आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता समित टिक्कू ने हरिद्वार में 11 साल की बच्ची के साथ हुई हैवानियत के बाद हत्या को लेकर राज्य सरकार और पुलिस पर जमकर निशाना साधा है। समित टिक्कू ने आरोप लगाया है कि मासूम के साथ बडी हैवानियत होने के बाद भी सरकार ने अपनी गंभीरता
 | 
हल्द्वानी- हरिद्वार में मासूम के साथ हुई हैवानियत के बाद आप ने निकाला कैंडल मार्च, इंसाफ दिलाने की मांग

हल्द्वानी में आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता समित टिक्कू ने हरिद्वार में 11 साल की बच्ची के साथ हुई हैवानियत के बाद हत्या को लेकर राज्य सरकार और पुलिस पर जमकर निशाना साधा है। समित टिक्कू ने आरोप लगाया है कि मासूम के साथ बडी हैवानियत होने के बाद भी सरकार ने अपनी गंभीरता नहीं दिखाई। उन्होंने पूरे मामले में पुलिस पर भी अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है।

आप पार्टी ने निकाला कैंडल मार्च

हरिद्वार की बेटी को इंसाफ़ दिलाने को लेकर आम आदमी पार्टी ने हल्द्वानी में कैंडल मार्च भी निकाला। समित टिक्कू ने कहा कि देवभूमि में भी माँ और बेटियों का सम्मान नहीं होता? सरकार इतने संजीदा मामलों में पीड़ितों का साथ न देकर अपराधियों का साथ देती है। यह हमारे प्रदेश का दुर्भाग्य है।

हल्द्वानी- हरिद्वार में मासूम के साथ हुई हैवानियत के बाद आप ने निकाला कैंडल मार्च, इंसाफ दिलाने की मांग

जब लाश को बताया डमी

समित टिक्कू ने ये भी आरोप लगाया है कि मासूम के दर्द का विपक्ष को कोई एहसास नहीं है। दरिंदगी के बाद मासूम की बेरहमी से हत्या कर दी गई। वही जब घरवाले बच्ची को ढूंढते हुए वारदात वाले घर में पहुंचते हैं तो आरोपी ने बच्ची की लाश को एक डमी बताया। उनकी माने तो पूरे मामले से प्रदेश में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। बहन बेटियां घरों में भी सुरक्षित नहीं हैं। लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह से फेल हो गया है। उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी की जल्द मांग की है। साथ ही पीड़ित परिवार का पूरे मामले में साथ देने की भी बात कही है।