हल्द्वानी- सोसाइटी के निवासी और व्यापारी बने जरुरतमंदो के चेहरे की मुस्कान, ऐसे की मदद

जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशों के बाद आज सभी प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जरूरतमंद लोगों को राशन पैक वितरित किया गया। गणपति विहार फेज -2 विकास एंव कल्याण समित फर्म-3 डहरिया द्वारा कोरोना संक्रमण के समय 35 परिवारों को राशन पैक बांटे गए। पैक में 10 किलो आटा, 10 किलो चावल, 1 किलो दाल, 1 लीटर
 | 
हल्द्वानी- सोसाइटी के निवासी और व्यापारी बने जरुरतमंदो के चेहरे की मुस्कान, ऐसे की मदद

जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशों के बाद आज सभी प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जरूरतमंद लोगों को राशन पैक वितरित किया गया। गणपति विहार फेज -2 विकास एंव कल्याण समित फर्म-3 डहरिया द्वारा कोरोना संक्रमण के समय 35 परिवारों को राशन पैक बांटे गए। पैक में 10 किलो आटा, 10 किलो चावल, 1 किलो दाल, 1 लीटर सरसों का तेल नमक तथा मसाले रखे गएं। इस अवसर पर आर.एफ.सी ललित मोहन रयाल, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन, जिला अर्थ एंव संख्याधिकारी ललित मोहन जोशी, सचिव डा. राकेश कुमार पाण्डे, अध्यक्ष समति अजय अग्रवाल, सदस्य राजकुमार अग्रवाल, कमल सिंह परिहार, प्रताप सिंह मेहरा, भास्कर भट्ट आदि मौजूद रहे।

हल्द्वानी- सोसाइटी के निवासी और व्यापारी बने जरुरतमंदो के चेहरे की मुस्कान, ऐसे की मदद

प्रशासन को सौंपी खाद्य सामग्री

वही प्रान्तीय नगर उद्योग व्यापार मंडल ने जरुरतमंद लोगो को बांटे जाने के लिए खाद्य सामग्री सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्युश सिंह को सौंपी। इस दौरान प्रान्तीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र फर्स्वाण व प्रदेश कोसाध्यश पूरन लाल साह ने कहा कि लोकडाउन के दौरान हर जरूरतमन्दों को खाद्य सामग्री उपलब्ध हो इसके लिए प्रशासन द्वारा सही पात्रो को चिन्हित किया जाएगा। जरूरतमन्दों की सूची बनाकर राशन के पैकेट वितरित किये जायेंगे।

हल्द्वानी- सोसाइटी के निवासी और व्यापारी बने जरुरतमंदो के चेहरे की मुस्कान, ऐसे की मदद

आज लक्ष्मी शिशु मंदिर बरेली रोड में प्रान्तीय नगर उद्योग व्यापार मण्डल ने राशन के पैकेट प्रशासन को सौंपे। इस दौरान प्रदेश अध्य्क्ष सुभाष मोंगा प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र फर्स्वाण ,प्रदेश कोसाध्यश पूरन साह जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता (टीटू भाई ) ,महानगर अध्यक्ष राजीव अग्रवाल , महामन्त्री वीरेंद्र गुप्ता ,ग्रामीण अध्यक्ष प्रमोद भट्ट ,  सरक्षक भगवान सहाय , बालकिशन अग्रवाल  ,देवेश अग्रवाल, राजेन्द्र मुन्ना पार्षद , पीयूष गोयल , आवेश गर्ग , जसपाल कोहली, कमल राजपाल, अमरजीत सेठी, वीरेंद्र गुप्ता महामन्त्री आदि उपस्थित थे।

जरुरतमंदो को बांटे 40 राशन के पैकेट

वही गोरापड़ाव में भी समाजसेवी सावन नेगी व शिक्षा विभाग में कार्यरत दीपांकर ब्रजवासी द्वारा कच्चे राशन के करीब 40 पैकेट जरुरतमंदो को बांटे गए।

यहाँ भी पढ़े

हल्द्वानी- नहीं थम रहा शहर में शराब का काला कारोबार, पुलिस की नाक के नीचे अब यहां नशा बेचते मिले तस्कर

हल्द्वानी- मंत्री यशपाल आर्य ऐसे रख रहे जरुरतमंदो का ख्याल, 1000 से अधिक लोगों को यहां पहुंचाई राहत