हल्द्वानी-अपण दुकान के दूसरे स्टोर का भव्य शुभारंभ कल, एक छत के नीचे मिलेगा पहाड़ी खाद्य सामान

पहाड़ी खाद्य सामानों के लिए हल्द्वानी में प्रसिद्ध अपण दुकान में पहाड़ी खाद्य पदार्थो की मांग को देखते हुए आगामी 9 फरवरी को दूसरे स्टोर का शुभारंभ होने जा रहा है। अपण दुकान ने काफी कम समय में लोगों को दिल जीता है। पहाड़ के खाद्य सामानों को पसंद करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी
 | 
हल्द्वानी-अपण दुकान के दूसरे स्टोर का भव्य शुभारंभ कल, एक छत के नीचे मिलेगा पहाड़ी खाद्य सामान

पहाड़ी खाद्य सामानों के लिए हल्द्वानी में प्रसिद्ध अपण दुकान में पहाड़ी खाद्य पदार्थो की मांग को देखते हुए आगामी 9 फरवरी को दूसरे स्टोर का शुभारंभ होने जा रहा है। अपण दुकान ने काफी कम समय में लोगों को दिल जीता है। पहाड़ के खाद्य सामानों को पसंद करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। अब हल्द्वानी में खाद्य सामाग्री का दूसरा स्टोर खुलने जा रहा है। अपण दुकान का नया स्टोर गैस गोदाम रोड कुसुमखेड़ा में खुलने जा रहा है।

हल्द्वानी-अपण दुकान के दूसरे स्टोर का भव्य शुभारंभ कल, एक छत के नीचे मिलेगा पहाड़ी खाद्य सामान

अगर आप पहाड़ी खाद्य सामानों के शौकिन है तो एक बार अपण दुकान पर जरूर पधारें। अपण दुकान के स्वामी गोविन्द पन्त, गौरव जोशी और दिनेश ल्वेशाली ने संयुक्तरूप से बताया कि अपण दुकान केवल हल्द्वानी के लोगों का ही नहीं बल्कि दिल्ली, मुंबई और बंगलौर में रहने वाले उत्तराखंडियों की पहली पसंद बन चुका है। बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए उन्होंने दूसरे स्टोर खोलने की ठानी। जिससे लोगों को पहाड़ का हर सामान आसानी से उपलब्ध हो सकें। उन्होंने बताया कि पहाड़ी स्टोर में शुद्ध एवं उच्चकोटि के खाद्य वस्तुएं जैसे मसाले, दाल, बड़ी, शहद, आटा, जम्मू, गंद्रायनी आदि उपलब्ध है। यह पहाड़ के काश्तकारों द्वारा उत्पादित की गई है।

हल्द्वानी-अपण दुकान के दूसरे स्टोर का भव्य शुभारंभ कल, एक छत के नीचे मिलेगा पहाड़ी खाद्य सामान

गौरतलब है कि अपण दुकान पिछले वर्ष सितंबर 2019 में तीन समाजसेवी गोविन्द पन्त, गौरव जोशी और दिनेश ल्वेशाली द्वारा शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि पहाड़ के काश्तकारों द्वारा उत्पादित वस्तुए सीधे आमजन तक पहुंचे और इस प्रयास से किसान लाभान्वित हों। इसलिए यह स्टोर शुरु किया गया। आज वास्तव में कई किसान और आमजन इस प्रयास का फायदा लेते हुए दिख रहे हैं। उन्होंने बताया कि पहाड़ों में उत्पादित वस्तुएं वास्तव में स्वास्थ्य के लिए वरदान हैं, हमें अपनी जीवन शैली बदल कर पहाड़ी खाद्यन्न की तरफ ध्यान देना चाहिए। जिससे हमारा स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।

हल्द्वानी-अपण दुकान के दूसरे स्टोर का भव्य शुभारंभ कल, एक छत के नीचे मिलेगा पहाड़ी खाद्य सामान

उन्होंने बताया कि अपण दुकान मेंं पहाड़ के कई खाद्य सामाग्री उपलब्ध है। जो बच्चों से लेकर बुजुर्गो तक के लिए लाभदायक है। इसके अलावा अपण दुकान का पहाड़ी पिछोड़े के पैटर्न में दुपट्टा महिलाओं को खूब भा रहा है। गोविंद पंत ने बताया कि अभी तक 150 से ऊपर स्टाल बेचे जा चुके है। उन्होंने बताया कि अपण दुकान की आगामी पहल शहर भर में कई अन्य स्टोर खोलने की तैयारी है। जिससे लोगों को पहाड़ की वस्तुए आसानी से मिल सकें और किसानों को उनके उत्पाद का उचित पैसा भी मिल सकें।