हल्द्वानी- उत्तराखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन के 8 रेफरी और जजो को मिला सम्मान, ये रहे कार्यक्रम में मौजूद

कुमाऊँ के सबसे बड़े महाविद्यालय एम.बी.पी.जी कॉलेज के खेल विभाग में आज कालेज के प्राचार्य डॉ. बी.आर पंत और उत्तराखंड बॉक्सिंग के महासचिव गोपाल सिंह खोलिया ने उत्तराखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन में शामिल आठ रेफरी और जजो को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस परीक्षा में डॉ. भुवन तिवारी ने टॉप किया। इनको मिला सम्मान इस
 | 
हल्द्वानी- उत्तराखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन के 8 रेफरी और जजो को मिला सम्मान, ये रहे कार्यक्रम में मौजूद

कुमाऊँ के सबसे बड़े महाविद्यालय एम.बी.पी.जी कॉलेज के खेल विभाग में आज कालेज के प्राचार्य डॉ. बी.आर पंत और उत्तराखंड बॉक्सिंग के महासचिव गोपाल सिंह खोलिया ने उत्तराखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन में शामिल आठ रेफरी और जजो को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस परीक्षा में डॉ. भुवन तिवारी ने टॉप किया।

इनको मिला सम्मान

इस दौरान भुवन तिवारी के साथ भगवत रावत, पुष्पा दरमवाल, प्रकाश शर्मा, विमला रावत, भूपेश भट्ट, कमलदीप आगरी, रजवंत कौर को सम्मानित किया गया। सम्मान समाहरो में कॉलेज के प्राचार्य डॉ. बी.आर पंत के साथ चीफ प्रॉक्टर डॉ.(प्रो.) विनय विधा अलंकार, डॉ महेश कुमार व क्रीड़ा विभाग के विभागाध्यक्ष पुष्कर गौड़ के साथ उत्तराखंड बॉक्सिंग संघ के महासचिव गोपाल सिंह खोलिया, उत्तराखंड बॉक्सिंग के कोषाध्यक्ष नवीन टम्टा, नेशनल रेफरी डी.एस जीना और अंतरराष्ट्रीय रेफरी जोगेंद्र सौंन शामिल रहे।