हल्द्वानी-73वें दिन बाद काठगोदाम से दौड़ी नैनी-दून जन शताब्दी एक्सप्रेस, ऐसे किया लोगों ने सफर

हल्द्वानी-कोरोनाकाल में लॉकडाउन होने के बाद यातायात व्यवस्था पूरी तरह बंद की गई। 72 दिन पहले बंद हुई नैनी-दून जन शताब्दी एक्सप्रेस बंद आज 73वें दिन पटरी पर दौड़ी तो यात्रियों के चेहरे पर मुस्कान लौट आयी। इस ट्रेन में काठगोदाम, हल्द्वानी, लालकुआं व रुद्रपुर रेलवे स्टेशनों से बुक कराए गए। जिसमें 254 टिकटों में
 | 
हल्द्वानी-73वें दिन बाद काठगोदाम से दौड़ी नैनी-दून जन शताब्दी एक्सप्रेस, ऐसे किया लोगों ने सफर

हल्द्वानी-कोरोनाकाल में लॉकडाउन होने के बाद यातायात व्यवस्था पूरी तरह बंद की गई। 72 दिन पहले बंद हुई नैनी-दून जन शताब्दी एक्सप्रेस बंद आज 73वें दिन पटरी पर दौड़ी तो यात्रियों के चेहरे पर मुस्कान लौट आयी। इस ट्रेन में काठगोदाम, हल्द्वानी, लालकुआं व रुद्रपुर रेलवे स्टेशनों से बुक कराए गए। जिसमें 254 टिकटों में से 221 यात्रियों ने ही यात्रा की जबकि 33 यात्री किसी कारण से यात्रा की सेवा नहीं ले पाए।

हल्द्वानी-73वें दिन बाद काठगोदाम से दौड़ी नैनी-दून जन शताब्दी एक्सप्रेस, ऐसे किया लोगों ने सफर
इससे पहले गाइडलाइन के अनुसार यात्रियों को स्वास्थ्य जांच आदि के लिए डेढ घंटे पहले रेलवे स्टेशन पहुंचे के निर्देश दिए गए थे। यात्रियों के आने से पहले सारी व्यवस्था के लिए रेलवे प्रबंधन व प्रशासन के लोग रात तीन बजे से ही स्टेशन पर मौजूद रहे। हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के आने का सिलसिला सुबह चार बजे से शुरू हो गया। वहीं रेलवे की प्रशासनिक टीम आरपीएफ व जीआरपी के जवानों ने स्टेशन परिसर में व्यवस्था बनाई रखी। उन्होंने यात्रियों के बीच फिजिकल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखा गया। सभी के मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड़ करवाया गया।