हल्द्वानी-34 राजकीय डिग्री कॉलेजों को मिले प्रोफेसर, देखिये डिग्री कॉलेजों की पूरी सूची

हल्द्वानी-प्रदेश के 34 राजकीय डिग्री कॉलेजों को हिन्दी विषय के 48 असिस्टेंट प्रोफेसर मिले हैं। इनमें अल्मोड़ा जिले के नौ डिग्री कालेज भी शामिल हैं। शासन ने बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। आदेश मेंं चमोली, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी और अल्मोड़ा जिले में नियुक्ति की गई है। अल्मोड़ा जिले के मानिला,
 | 
हल्द्वानी-34 राजकीय डिग्री कॉलेजों को मिले प्रोफेसर, देखिये डिग्री कॉलेजों की पूरी सूची

हल्द्वानी-प्रदेश के 34 राजकीय डिग्री कॉलेजों को हिन्दी विषय के 48 असिस्टेंट प्रोफेसर मिले हैं। इनमें अल्मोड़ा जिले के नौ डिग्री कालेज भी शामिल हैं। शासन ने बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। आदेश मेंं चमोली, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी और अल्मोड़ा जिले में नियुक्ति की गई है। अल्मोड़ा जिले के मानिला, सोमेश्वर, शीतलाखेत, चौखुटिया, जैंती, भतरौंजखान, भिकियासैंण, तल्ला सल्ट और गुरुड़ाबांज डिग्री कॉलेज में 17 असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्त की गई है।

हल्द्वानी- इग्नू उत्तराखंड में करायेगा वैल्यू एजुकेशन कोर्स, ऐसे करें आवेदन

इसके अलावा चमोली में गोपेश्वर, घाट,तलवाड़ी, नंदासैंण, , गैरसैंण, जोशीमठ, कर्णप्रयाग, नागनाथपोखरी, नारायणबगड़ डिग्री कालेज को 15, पौड़ी गढ़वाल में उफरैंखाल, जयहरीखाल, चौबट्टाखाल, नैनीडांडा, बिथ्याणी, वेदीखाल, पोखड़ा, रिखणीखाल, सतपुली डिग्री कालेज में नौ और नई टिहरी में नई टिहरी, थत्यूड़, पावकी देवी, चंद्रबदनी, चंद्रबदनी नैखरी, अगरोड़ा और देवप्रयाग डिग्री कॉलेज को सात असिस्टेंट प्रोफेसर मिले हैं।