हल्द्वानी-13 डिग्री कॉलेज में शुरू होगें स्वरोजगारपरक कोर्स, देखिये पूरी लिस्ट

हल्द्वानी- प्रदेश के 44 राजकीय महाविद्यालयों में स्वरोजगारपरक डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किए जाने की मंजूरी दी है। कुमाऊं के एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी, महिला डिग्री कॉलेज समेत 13 डिग्री कॉलेज शामिल हैं। उच्चशिक्षा निदेशालय ने इन डिग्री कॉलेजों के प्राचार्यों को स्वरोजगारपरक कोर्स शुरू किए जाने के आदेश जारी किए हैं। प्रमुख सचिव उच्चशिक्षा
 | 
हल्द्वानी-13 डिग्री कॉलेज में शुरू होगें स्वरोजगारपरक कोर्स, देखिये पूरी लिस्ट

हल्द्वानी- प्रदेश के 44 राजकीय महाविद्यालयों में स्वरोजगारपरक डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किए जाने की मंजूरी दी है। कुमाऊं के एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी, महिला डिग्री कॉलेज समेत 13 डिग्री कॉलेज शामिल हैं। उच्चशिक्षा निदेशालय ने इन डिग्री कॉलेजों के प्राचार्यों को स्वरोजगारपरक कोर्स शुरू किए जाने के आदेश जारी किए हैं। प्रमुख सचिव उच्चशिक्षा आनन्द बद्र्धन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि संबंधित महाविद्यालयों में प्राध्यापक प्रतिवादन/मानदेय के आधार पर तथा निकटवर्ती संस्थाओं में कार्यरत सेवानिवृत्त प्राध्यापकों को रखा जाएगा। इन प्राध्यापकों को न्यूनतम 500 रुपये और अधिकतम 1000 रुपये प्रतिवादन/मानदेय पर अध्यापन कार्य के लिए दिया जाएगा।

देहरादून- उत्तराखंड के इस वीर की इसलिए है भारतीय तटरक्षक बल में अलग पहचान, किये कई जरूरी कार्य
यह कोर्स एमबीपीजी कालेज हल्द्वानी, महिला डिग्री कालेज हल्द्वानी, द्वाराहाट डिग्री कालेज, मानिला डिग्री कालेज, जैंती डिग्री कालेज, सोमेश्वर डिग्री कालेज, पिथौरागढ़ डिग्री कालेज, बलुवाकोट डिग्री कालेज, गणाईगंगोली डिग्री कालेज, बाजपुर डिग्री कालेज, पतलोट डिग्री कालेज, मालधनचौड़ डिग्री कालेज, रानीखेत डिग्री कालेज, सितारगंज डिग्री कालेज, भिकियासैंण डिग्री कालेज में होगेें। छह माह के कोर्स के लिए 3000 रुपये व एक वर्ष के कोर्स के लिए आठ हजार रुपये से अधिक शुल्क नहीं लिया जा सकेगा।

एमबीपीजी कॉलेज में भौगोलिक सूचना तंत्र, ईको टूरिज्म, साइकोथैरेपी एंड काउंसिलिंग, महिला डिग्री कॉलेज में सर्टिफिकेट इन टेली, कम्युनिकेशन एंड पर्सनाल्टी डवलेपमेंट और फूड प्रोसेसिंग एंड न्यूट्रास्यूटिकल्स, पतलोट डिग्री कॉलेज में डिप्लोमा इन टूरिज्म मैनेजमेंट या डिप्लोमा इन टूरिज्म, मालधनचौड़ डिग्री कॉलेज में पीजी डिप्लोमा इन योगा स्वरोजगार कोर्स शुरू किए जाएंगे। दूसरे कॉलेजों में सर्टिफिकेट कोर्स के ईको टूरिज्म, कंप्यूटर एप्लीकेशन, योगा, कंप्यूटर डिप्लोमा, टूरिस्ट गाइड, डिजास्टर मैनेजमेंट कोर्स, डिप्लोमा इन जीएसटी, होटल मैनेजमेंट, सिलाई बुनाई या ब्यूटी पार्लर, जैविक खेती, डिप्लोमा इन सेल्स पर्सन, पीजी डिप्लोमा मास कम्युनिकेशन, सर्टिफिकेट कोर्स इन वेब डिजाइनिंग नर्सरी टेक्नालॉजी एंड आर्चड मैनेजमेंट आदि कोर्स संचालित किए जाने की अनुमति दी गई है।