हल्द्वानी- 12वीं सीबीएसई में रेनबो एकेडमी का बजा डंका, पोस्टमैन के बेटे ने किया स्कूल टॉप

हल्द्वानी-बरेली रोड तीनपानी स्थित रेनबो एकेडमी सीनियर सेकेेंडरी स्कूल के छात्रों का 12वीं में शानदार प्रदर्शन किया। 12वीं में पंकज सुनाल ने 96 प्रतिशत, विजय जनोटी ने 96 प्रतिशत और अभिषेक सरोज ने 91 प्रतिशत अंक पर कर स्कूल का गौरव बढ़ाया। स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों की मेहनत रंग लायी। स्कूल लगातार सफलताओं की सीढिय़ा
 | 
हल्द्वानी- 12वीं सीबीएसई में रेनबो एकेडमी का बजा डंका, पोस्टमैन के बेटे ने किया स्कूल टॉप

हल्द्वानी-बरेली रोड तीनपानी स्थित रेनबो एकेडमी सीनियर सेकेेंडरी स्कूल के छात्रों का 12वीं में शानदार प्रदर्शन किया। 12वीं में पंकज सुनाल ने 96 प्रतिशत, विजय जनोटी ने 96 प्रतिशत और अभिषेक सरोज ने 91 प्रतिशत अंक पर कर स्कूल का गौरव बढ़ाया। स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों की मेहनत रंग लायी। स्कूल लगातार सफलताओं की सीढिय़ा चढ़ रहा है।

हल्द्वानी- 12वीं सीबीएसई में रेनबो एकेडमी का बजा डंका, पोस्टमैन के बेटे ने किया स्कूल टॉप

आश्चर्य की बात यह है सामान्य आय वर्ग की पृष्टभूमि होने के बावजूद छात्रों ने बिना की ट्यूशन और कोचिंग लिए बिना सफलता के झंडे गांड दिये।बच्चों की सफलता पर परिजनों में खुशी का माहौल है। पंकज सुनाल के पिता पोस्टमैन है जबकि विजय जनौटी के पिता अमर उजाला अखबर में कार्यरत है वहीं अभिषेक के पिता सिंचाई विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। इन सभी छात्रों ने अपनी मेहनत और लगन के दम पर स्कूल के साथ-साथ माता-पिता और क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

रेनबो एकेडमी के प्रबंधन एवं शिक्षकों के परिश्रम की बदौलत आज स्कूल नई बुलंदियों को छूं रहा है। खास बात यह रही कि विज्ञान वर्ग का परीक्षाफल शत-प्रतिशत रहा। इस अवसर पर रेनबो एकेडमी की चेयरपर्सन रूचि शर्मा ने सभी उदीयमान छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि एक योग्य व जिम्मेदार नागरिक बनकर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान करें।