हल्द्वानी-11 साल के भवेश ने यू-ट्यूब बनाया चैनल, इस बारे में जानकारी देकर लूटी वाहवाही

हल्द्वानी-कोरोना काल में कई लोगों ने एक से बढक़र एक काम कर अपना नाम कमाया। युवाओं से लेकर महिलाओं तक ने कई सामाजिक कार्य किये। वहीं कई नये अविष्कार भी किये गये। ऐसे में बच्चे कहा पिछे रहने वाले थे। हल्द्वानी के भवेश ने भी लॉकडाउन का फायदा उठाते हुए कुछ नया करने की ठानी।
 | 
हल्द्वानी-11 साल के भवेश ने यू-ट्यूब बनाया चैनल, इस बारे में जानकारी देकर लूटी वाहवाही

हल्द्वानी-कोरोना काल में कई लोगों ने एक से बढक़र एक काम कर अपना नाम कमाया। युवाओं से लेकर महिलाओं तक ने कई सामाजिक कार्य किये। वहीं कई नये अविष्कार भी किये गये। ऐसे में बच्चे कहा पिछे रहने वाले थे। हल्द्वानी के भवेश ने भी लॉकडाउन का फायदा उठाते हुए कुछ नया करने की ठानी।

हल्द्वानी-महिला दिवस पर होगी महिला रन फॉर फन रेस, जीतने वाले प्रतिभागियों को मिलेंगी इतनी धनराशि

भवेश नैनवाल ने यू-ट्यूब पर एक चैनल बनाया जो ऑटो सेगमेंट पर आधारित है। बचपन से ही कार और ऑटो सेक्टर की जानकारी के बार में जानना उन्हें अच्छा लगता था। विशेषकर वह कारों की ओर जल्दी आकर्षित होते है। ऐसे में उन्होंने यू-ट्यूब पर अपना एक चैनल बनाया। जिसमें उन्होंने कारों के रिव्यू देने शुरू कर दिये।

भवेश ने बताया कि वह आर्यमान बिड़ला स्कूल मेंं छठी के छात्र है। अभी तक वह ककई कारों का रिव्यू दे चुके है। जिससे लोगों ने खूब सराहा है। खास बात यह है कि वह खुद ही वायसओवर और एडिटिंग भी करते है। उनकी इस सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है। अगर आप भी भावेश के वीडियो यू-ट्यूब पर देखना चाहते है तो आप यू-ट्यूब पर जाकर भवेश नैनवाल के नाम से उनका चैनल सर्च कर पूरी जानकारी ले सकते है।