हल्द्वानी- 10वीं सीबीएसई में ऑरम के छात्रों का जलवा, डॉक्टर बनना चाहती है स्कूल की टॉपर

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क-ऑरम स्कूल के छात्रों ने सीबीएसई के10वीं कक्षा में अपना परचम लहराया है।स्कूल का परीक्षाफल शानदार रहा। ऑरम स्कूल के करून्या वर्मा ने स्कूल टॉप किया। उन्होंने 98.70 प्रतिशत अंक हासिल किये। दूसरे स्थान में 97.60 प्रतिशत के साथ पलक गुप्ता रही, तीसरे स्थान पर 94.60 प्रतिशत कविश राजपाल रहे। चौथे स्थान पर
 | 
हल्द्वानी- 10वीं सीबीएसई में ऑरम के छात्रों का जलवा, डॉक्टर बनना चाहती है स्कूल की टॉपर

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क-ऑरम स्कूल के छात्रों ने सीबीएसई के10वीं कक्षा में अपना परचम लहराया है।स्कूल का परीक्षाफल शानदार रहा। ऑरम स्कूल के करून्या वर्मा ने स्कूल टॉप किया। उन्होंने 98.70 प्रतिशत अंक हासिल किये। दूसरे स्थान में 97.60 प्रतिशत के साथ पलक गुप्ता रही, तीसरे स्थान पर 94.60 प्रतिशत कविश राजपाल रहे। चौथे स्थान पर 93.60 प्रतिशत के साथ अंजली द्विवेदी रही। 93.20 प्रतिशत अंकों के साथ अक्षयदीप सिंह पांचवें स्थान पर रहे। 93 प्रतिशत के साथ मधुकर छठे, 92.60 प्रतिशत के साथ अनमोल अग्रवाल सातवें, 92.20 प्रतिशत के साथ अयूषमी सरकार आठवें स्थान पर रही।

हल्द्वानी- 10वीं सीबीएसई में ऑरम के छात्रों का जलवा, डॉक्टर बनना चाहती है स्कूल की टॉपर

करून्या वर्मा को मिले 98.70 प्रतिशत अंक

स्कूल प्रबंधन से सभी सफल छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर पूरे स्कूल में खुशी का माहौल है। इस मौके पर करून्या वर्मा के परिवार में खुशी का माहौल है। करून्या वर्मा के पिता कैलाश वर्मा और माता कल्पना वर्मा दोनों सरकारी टीचर है। करून्या वर्मा ने बताया कि वह डॉक्टर बनाना चाहती है। स्कूल में टॉप आने पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा है।