हल्द्वानी- शतप्रतिशत रहा वेंण्डी सीनियर सेकेन्डरी स्कूल का 10वीं परिणाम, प्रियांशी शर्मा ने मारी बाजी

सीबीएसई ने बुधवार को 10वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। गौलापार स्थित वेंण्डी सीनियर सेकेन्डरी स्कूल में 10वीं का सीबीएसई का परीक्षाफल 100 प्रतिशत रहा। जिसमें प्रियांशी शर्मा ने 95.7 प्रतिशत अंको हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वैश्नवी नायाल ने 93.6 प्रतिशत अंको के साथ दूसरा और ममता भट्ट ने 92.9 प्रतिशत
 | 
हल्द्वानी- शतप्रतिशत रहा वेंण्डी सीनियर सेकेन्डरी स्कूल का 10वीं परिणाम, प्रियांशी शर्मा ने मारी बाजी

सीबीएसई ने बुधवार को 10वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। गौलापार स्थित वेंण्डी सीनियर सेकेन्डरी स्कूल में 10वीं का सीबीएसई का परीक्षाफल 100 प्रतिशत रहा। जिसमें प्रियांशी शर्मा ने 95.7 प्रतिशत अंको हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वैश्नवी नायाल ने 93.6 प्रतिशत अंको के साथ दूसरा और ममता भट्ट ने 92.9 प्रतिशत अंको के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।

हल्द्वानी- शतप्रतिशत रहा वेंण्डी सीनियर सेकेन्डरी स्कूल का 10वीं परिणाम, प्रियांशी शर्मा ने मारी बाजी

बता दें कि वेंण्डी सीनियर सेकेन्डरी स्कूल के 30 विद्यार्थियों का 85 प्रतिशत के उपर परिणाम रहा। विद्यार्थियों ने अपनी मेहनत से विद्यालय व क्षेत्र का नाम गौर्वान्वित किया। इस खास मौके पर विद्यालय के प्रबंधक विकल बवाड़ी ने सभी छात्रों को बधाई दी है। वही स्कूल की प्रधानाचार्य और समस्त स्टॉफ ने उनके उज्जव भविष्य की कामना की है।

स्कूल के अन्य टॉपर

दिनेश दुम्का- 91.6
राहुल सम्मल- 91.4
रेनू मेलकानी- 90.8
नीरज रुवाली- 89