हल्द्वानी-अब 1 मिनट में होगा आपका इलेक्ट्रिक वाहन चार्ज, काफलीखान के रवि ने बनाया अनोखा यंत्र

हल्द्वानी-काफलीखान में ऑटोमोबाइल की दुकान चलाने वाले रवि टम्टा ने जिसे देख लोग उसके कायल हो गये। उनकी प्रतिभा देख सासंद अजय टम्टा ने भी उनकी पीठ थपथपाई और वादा किया कि उनकी प्रतिभा को वह सरकार तक पहुंचायेंगे। जिसके बाद एक बार फिर पहाड़ का नाम रोशन हो गया। सासंद अजय टम्टा भी हुए
 | 
हल्द्वानी-अब 1 मिनट में होगा आपका इलेक्ट्रिक वाहन चार्ज, काफलीखान के रवि ने बनाया अनोखा यंत्र

हल्द्वानी-काफलीखान में ऑटोमोबाइल की दुकान चलाने वाले रवि टम्टा ने जिसे देख लोग उसके कायल हो गये। उनकी प्रतिभा देख सासंद अजय टम्टा ने भी उनकी पीठ थपथपाई और वादा किया कि उनकी प्रतिभा को वह सरकार तक पहुंचायेंगे। जिसके बाद एक बार फिर पहाड़ का नाम रोशन हो गया।

हल्द्वानी-अब 1 मिनट में होगा आपका इलेक्ट्रिक वाहन चार्ज, काफलीखान के रवि ने बनाया अनोखा यंत्र

सासंद अजय टम्टा भी हुए रवि के मुरीद

काफलीखान के रहने वाले रवि टम्टा ने इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने वाला एक ऐसा यंत्र बनाया जो वाहनों को कुछ ही मिनट में चार्ज कर सकता है। इससे गाड़ी को 100 किलोमीटर तक दौड़ाया जा सकता है। इससे पहले भी वह हल्द्वानी में कई वाहनों के साथ प्रदर्शन कर अपना कमाल दिखा चुके हैं। रवि द्वारा बनाये गये इस यंत्र ये इलेक्ट्रिक वाहन को एक मिनट में चार्ज किया जा सकता है। जिसकी कीमत मात्र 40-50 रुपये के आसपास रहेंगी।

हल्द्वानी-अब 1 मिनट में होगा आपका इलेक्ट्रिक वाहन चार्ज, काफलीखान के रवि ने बनाया अनोखा यंत्र

रवि की प्रतिभा को सरकार तक पहुंचाने की बात

अपनी प्रतिभा रवि ने सासंद अजय टम्टा को दिखाई तो वह दंग रह गये। उन्होंने रवि को इस कार्य के लिए बधाई दी और आश्ववासन दिया कि उनकी इस प्रतिभा को वह सरकार तक पहुंचायेंगे। वर्तमान में रवि विज्ञान विषय से स्तानक कर रहा है। बचपन से ही कुछ अलग करने की सोच में रवि ने फास्ट चाजिंग की सुविधा लोगों के बीच रख दी। रवि द्वारा बनाये गये इस यंत्र से समय के साथ-साथ बिजली की बचत भी की जा सकेंगी।

WhatsApp Group Join Now