हल्द्वानी-एक जून से उत्तराखंड में इन स्टेशनों पर दौड़ेगी स्पेशल ट्रेन, देखिये पूरी समय सारणी

हल्द्वानी-कोराना वायरस के चलते सभी तरह के वाहन बंद थे। लेकिन धीरे-धीरे सरकार अब ढील दे रही है। प्रदेश में छोटे वाहनों को सीमित सीटों के आधार पर चलाने के निर्देश दिये गये। इसके बाद लोग एक जगह से दूसरी जगह अपने काम के लिए निकल रहे है। अब रेलवे ने कई गाडिय़ों को चलाने
 | 
हल्द्वानी-एक जून से उत्तराखंड में इन स्टेशनों पर दौड़ेगी स्पेशल ट्रेन, देखिये पूरी समय सारणी

हल्द्वानी-कोराना वायरस के चलते सभी तरह के वाहन बंद थे। लेकिन धीरे-धीरे सरकार अब ढील दे रही है। प्रदेश में छोटे वाहनों को सीमित सीटों के आधार पर चलाने के निर्देश दिये गये। इसके बाद लोग एक जगह से दूसरी जगह अपने काम के लिए निकल रहे है। अब रेलवे ने कई गाडिय़ों को चलाने के लिए हरी झंडी दी है। आगामी एक जून से ट्रेनों को संचालन उत्तराखंड में होगा। इज्जतनगर डिविजन की भी रेल पटरियों पर फिर से ट्रेनें दौड़ेंगी।

हल्द्वानी-एक जून से उत्तराखंड में इन स्टेशनों पर दौड़ेगी स्पेशल ट्रेन, देखिये पूरी समय सारणी
रेलवे के मुताबिक मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार को यह ट्रेन सुबह 5.30 बजे काठगोदाम स्टेशन से रवाना होगी। 5.47 बजे हल्द्वानी पहुंचेगी। 6.21 बजे लालकुआं, 6.45 बजे रुद्रपुर तथा 7.47 बजे पर रामपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। इसके बाद 8.30 बजे मुरादाबाद, 9.55 बजे पर नजीमाबाद,11.13 बजे पर हरिद्वार होते हुए दोपहर को 12.30 बजे देहरादून रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी।

इसके बाद यह ट्रेन देहरादून से काठगोदाम के लिए रवाना होगी। स्पेशल ट्रेन संख्या 02091 देहरादून से अपराह्न 3.45 बजे काठगोदाम के लिए निकलेगी। 5.20 बजे पर हरिद्वार, 6.28 बजे नजीमाबाद, 8.20 बजे मुरादाबाद, 8.58 बजे रामपु,र, 9.35 बजे पर रुद्रपुर के बाद 10.40 बजे लालकुआं पहुंचेगी। इसके बाद 11.13 बजे हल्द्वानी तथा 11.35 बजे काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी।