हल्द्वानी-पति की तलाश में चौकी-थाने के चक्कर लगा रही बेबस महिला, रैली के बाद नहीं लौटा घर

हल्द्वानी-Haldwani Crime News-एक महिला अपने पति की तलाश में इधर-उधर भटक रही है। उसने पुलिस से पति की गुहार लगाई जब चौकी ने नहीं सुनीं तो वह कोतवाली पहुंची। फिलहाल वह इस उम्मीद के साथ घर को रवाना हुई कि पुलिस उसके पति को ढूढ़ कर ले आयेंगी। तीन बच्चों की मां का पति नगर
 | 
हल्द्वानी-पति की तलाश में चौकी-थाने के चक्कर लगा रही बेबस महिला, रैली के बाद नहीं लौटा घर

हल्द्वानी-Haldwani Crime News-एक महिला अपने पति की तलाश में इधर-उधर भटक रही है। उसने पुलिस से पति की गुहार लगाई जब चौकी ने नहीं सुनीं तो वह कोतवाली पहुंची। फिलहाल वह इस उम्मीद के साथ घर को रवाना हुई कि पुलिस उसके पति को ढूढ़ कर ले आयेंगी। तीन बच्चों की मां का पति नगर निगम में संविदा पर सफाई कर्मी है। जो राजपुरा में सफाई का काम करता है। राजपुरा में ही रहता है। विगत दिवस सफाई कर्मियों की रैली में शामिल होने गया सफाई कर्मी आजतक घर नहीं लौटा तो पत्नी पुलिस के दर पहुंची।

हल्द्वानी-पति की तलाश में चौकी-थाने के चक्कर लगा रही बेबस महिला, रैली के बाद नहीं लौटा घर
राजपुरा वार्ड नंबर 13 की रहने वाली मधु ने बताया कि उसके पति सुनील विगत 20 सितंबर को हुई सफाई कर्मियों की रैली में शामिल होने गये थे। देर रात तक वह घर नहीं पहुंचे तो मोहल्ले के कई लोगों से पूछताछ की। इधर-उधर ढूढ़ा लेकिन उनका कोई पता नहीं चल पाया। मधु ने बताया कि 20 सितंबर को उसके पति सैलरी लाये थे जिसमें से 5500 रुपये वह अपने लडक़े को दे गये बाकि के पैसे अपने पास रख लिये। इसके बाद वह रैली में चले गये। लेकिन फिर घर वापस नहीं आये।

हल्द्वानी-पति की तलाश में चौकी-थाने के चक्कर लगा रही बेबस महिला, रैली के बाद नहीं लौटा घर

मधु ने बताया कि उसके तीन बच्चे है। वह शनिवार को भोटिया पड़ाव चौकी गई थी लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं किया। जिसके बाद वह आज कोतवाली पहुंची और अपने पति के लापता होने की तहरीर दी। मधु ने बताया कि पति सुनील का किसी से झगड़ा भी नहीं था। न ही वह किसी से झगड़ा करते थे। आस-पड़ोस के लोगों से उनका मेलजोल अच्छा है। ऐसे में अचानक उसके पति का गायब हो जाना चिंता का कारण बना हुआ। वह अपने पति की तलाश में इधर-उधर भटक रही है।