हल्द्वानी -जीवन जीने की कला का दूसरा नाम है योग : डॉ. बी एस बिष्ट

योग स्पोर्ट्स फेडरेशन इंडिया तथा योग स्पोर्ट्स फेडरेशन उत्तराखंड की ओर से आयोजित दो दिवसीय योग एवं सांस्कृतिक महोत्सव के समापन पर मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा राज्यमंत्री उत्तराखंड सरकार डॉ. बी एस बिष्ट , विशिष्ट अतिथि जिला क्रीड़ा अधिकारी सुरेश पाण्डे, फेडरेशन के महासचिव अंतराष्ट्रीय योग प्रशिक्षक योगाचार्य हेमंत जोशी, अध्यक्ष डॉ अजय वक्तारिया एवं
 | 
हल्द्वानी -जीवन जीने की कला का दूसरा नाम है योग : डॉ. बी एस बिष्ट

योग स्पोर्ट्स फेडरेशन इंडिया तथा योग स्पोर्ट्स फेडरेशन उत्तराखंड की ओर से आयोजित दो दिवसीय योग एवं सांस्कृतिक महोत्सव के समापन पर मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा राज्यमंत्री उत्तराखंड सरकार डॉ. बी एस बिष्ट , विशिष्ट अतिथि जिला क्रीड़ा अधिकारी सुरेश पाण्डे, फेडरेशन के महासचिव अंतराष्ट्रीय योग प्रशिक्षक योगाचार्य हेमंत जोशी, अध्यक्ष डॉ अजय वक्तारिया एवं आचार्य नागेंद्र प्रसाद जोशी,योगाचार्य नीता जोशी ने विजेताओं को पुरस्कृत किया । मुख्य अतिथि डॉ. बी एस बिष्ट ने कहा कि जीवन जीने की कला का दूसरा नाम योग है । राज्य में योग को पर्यटन एवं शिक्षा से जोडऩे हेतु प्रयास किए जाएंगे।

दिया गया अवार्ड

दिल्ली पब्लिक स्कूल के आरव नयाल, गुरुकुल इंटरनेशनल की अर्चना बिष्ट ,नैनी वैली स्कूल की शैली मेहता को श्री सिद्धम उत्तराखंड योगा स्टार अवार्ड दिया गया। वेंडी पब्लिक स्कूल की वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर रिया पलडिय़ा को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर श्री सिध्दम योग एक्सीलेंस अवार्ड दिया गया । इस दौरान आयोजित योगासन प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र रही। बालकों में आरव नयाल,खुशवंश मिश्रा,भरत, दिवाकर,यजत मेहता यथार्थ मेहता,दिशांत, लवेश, चेतन, ने स्वर्ण पदक, हर्ष ,आयान भट्ट,एकलव्य, शिवांश नायब, वेदांत, नितेश,अर्णव बोरा ने रजत पदक तथा वंश परगाई, चेतन,हर्षित, गौरव, प्रियांशु ने अपने अपने आयु वर्गों में कांस्य पदक हासिल किया।

ये लोग रहे मौजूद

बालिकाओं में सौम्या जोशी, स्नेहा भूटियानी, देविशी लखेड़ा ,गुनगुन, नैनांजलि,दिशा ,शैली, श्रेष्ठा, माही एवं प्रियल ने स्वर्ण पदक अर्चना, ख्वाहिश, कनिष्का, धनिष्ठा, मणिका,नेहा बेलवाल विदिशा,वैष्णवी,श्रेया साहू, ने रजत पदक तथा कंचन अधिकारी एवं ईशप्रीत ने अपने अपने आयु वर्गों में कांस्य पदक हासिल किया। राज्यमंत्री उत्तराखंड सरकार रेनू अधिकारी, डॉ नागेंद्र शर्मा राजकीय मेडिकल कालेज अल्मोड़ा के प्राचार्य डॉ आर जी नौटियाल , मेडिकल कालेज हल्द्वानी कर प्राचार्य डॉ सी पी भैसोड़ा ,हरिमोहन उपाध्याय ने सफल आयोजन पर शुभकामनाएं प्रेषित की हैं । आयोजन के लिए कुमांऊ मण्डल विकास निगम,उच्च शिक्षा विभाग, इंटरनेशनल नैचरोपैथी ऑर्गेनाइजेशन ने भी समर्थन दिया था ।